Share Market: रिजर्व बैंक के ब्याज दरों की घोषणा से पहले सुस्त पड़ा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी गिरे

Share Market Opening: सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 0.22 प्रतिशत यानी 162 अंक टूटकर 74,065.59 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 0.21 प्रतिशत यानी 48.10 अंक फिसलकर 22,466.55 पर दिख रहा है. इस बीच आज कई कंपनियों के पिछले वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही का नतीजा भी घोषित किया जाएगा.

By Madhuresh Narayan | April 5, 2024 9:38 AM
an image

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार रिजर्व बैंक के ब्याज दरों की घोषणा से पहले सुस्त दिख रहा है. ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 0.22 प्रतिशत यानी 162 अंक टूटकर 74,065.59 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 0.21 प्रतिशत यानी 48.10 अंक फिसलकर 22,466.55 पर दिख रहा है. इस बीच आज कई कंपनियों के पिछले वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही का नतीजा भी घोषित किया जाएगा. बताया जा रहा है कि कच्चे तेल में उछाल का भी एशिया के बाजार में असर दिख रहा है. आज शेयर मार्केट में 2902 कंपनियों के स्टॉक कारोबार कर रहे हैं. इसमें 1601 कंपनियों के स्टॉक लाभ में कारोबार कर रहा है. जबकि, 1185 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान देखने को मिल रहा है. वहीं, 116 कंपनियों के स्टॉक अपरिवर्तित रहे हैं.

कैसा है सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर छह कंपनियां लाभ में कारोबार कर रही हैं. जबकि, 24 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान देखने को मिल रहा है. निफ्टी पर मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. आईटी सेक्टर में 225 अंकों की गिरावट देखने को मिल रहा है. जबकि, बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी, फॉर्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबर में तेजी देखने को मिल रही है.

Also Read: रिजर्व बैंक आज देगा सस्ते ब्याज का तोहफा या करना होगा इंतजार? आज होगा फैसला

कैसा था कल का बाजार

सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को आधा प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. शेयर बाजारों में इस तेजी के पीछे आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल गुड्स और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी की अहम भूमिका रही. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 350.81 अंक यानी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 74,227.63 के अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 74,501.73 से 73,485.12 अंक के दायरे में रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 80 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,514.65 के अपने नए शिखर पर पहुंच गया. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 31 बढ़त के साथ बंद हुए थे. इस तेजी के साथ बाजार पिछले दो सत्र की गिरावट से उबरने में सफल रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version