Share Market : सपाट खुला भारतीय बाजार, सेंसेक्स 201 अंक गिरा, निफ्टी 22,876 पर फिसला

Share Market : भारतीय बाजारों में गिरावट जारी है. खासकर निफ्टी स्मॉलकैप100 और 250 इंडेक्स 23-24 प्रतिशत से अधिक गिर चुके हैं.

By Abhishek Pandey | February 18, 2025 10:13 AM
an image

Share Market Update: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट खुले, क्योंकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की निकासी ने निवेशकों की धारणा पर दबाव बनाए रखा.

  • निफ्टी 504.15 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 22,963.65 पर खुला, जो 0.02 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है.
  • बीएसई सेंसेक्स 31.98 अंकों की वृद्धि के साथ 76,028.84 पर खुला, जो 0.04 प्रतिशत की बढ़त है.

विदेशी निकासी से बाजार पर दबाव जारी

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि निकट भविष्य में एफपीआई की निकासी में राहत की संभावना नहीं है, जिससे बाजार दबाव में रह सकते हैं. आज के सत्र में बाजार में साइडवेज से नकारात्मक रुझान बने रहने की उम्मीद है.

विशेषज्ञों की राय

अजय बग्गा, बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट (ANI) से बात करते हुए बताया “भारतीय बाजारों में गिरावट जारी है. खासकर निफ्टी स्मॉलकैप100 और 250 इंडेक्स 23-24 प्रतिशत से अधिक गिर चुके हैं, जिससे ब्रॉडर इंडेक्सेज ‘बेयर मार्केट’ में प्रवेश कर गए हैं. फिलहाल एफपीआई निकासी को रोकने के लिए कोई मजबूत कारक नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि कमाई का आउटलुक कमजोर और वैल्यूएशन ऊंचे बने हुए हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “सोमवार को निचले स्तरों पर खरीदारी के कारण बाजार हरे निशान में बंद हुआ. हालांकि आज बाजार में साइडवेज से लेकर नकारात्मक रुझान की संभावना है. 8 दिनों की गिरावट का सिलसिला सोमवार को टूट गया था.”

एशियाई बाजारों का रुख

  • हांगकांग का हैंग सेंग: 1.79% की बढ़त
  • जापान का निक्केई 225: 0.48% की बढ़त
  • दक्षिण कोरिया का कोस्पी: 0.61% की बढ़त
  • ताइवान वेटेड: सपाट रहा

Also Read: बुधवार को बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी किया आदेश, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version