Share Market: सपाट शुरुआत के साथ बाजार में ठहराव, रिकवरी की उम्मीद कमजोर

Share Market: सोमवार को निफ्टी 50 इंडेक्स 22,521.85 पर खुला, जो 30.65 अंक या 0.14% की गिरावट दर्शाता है. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 74,474.98 पर खुला, जिसमें 142.40 अंकों या 0.19% की मामूली बढ़त दर्ज की गई.

By Abhishek Pandey | March 10, 2025 10:26 AM
an image

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी का सिलसिला नए हफ्ते में भी जारी है. सोमवार को बाजार लगभग सपाट खुला, जिसमें मिलाजुला रुख देखा गया. विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता बहाल नहीं होती, तब तक बाजार में सतत रिकवरी की उम्मीद नहीं की जा सकती.

निफ्टी और सेंसेक्स का हाल

सोमवार को निफ्टी 50 इंडेक्स 22,521.85 पर खुला, जो 30.65 अंक या 0.14% की गिरावट दर्शाता है. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 74,474.98 पर खुला, जिसमें 142.40 अंकों या 0.19% की मामूली बढ़त दर्ज की गई. बाजार के इस सुस्त प्रदर्शन के पीछे वैश्विक कारण माने जा रहे हैं, जिनमें अमेरिका द्वारा लगाए गए नए शुल्क, महंगाई की आशंका और आर्थिक मंदी का डर शामिल हैं.

वैश्विक अनिश्चितता का असर

बैंकिंग और बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा का कहना है कि भारतीय बाजार फिलहाल वैश्विक संकटों के प्रभाव में है. उन्होंने कहा, “अभी बाजार में एक सतत निचला स्तर बनने की उम्मीद नहीं की जा सकती, जब तक कि वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक माहौल स्थिर नहीं होता.” उन्होंने आगे बताया कि अमेरिका की व्यापार नीति, बढ़ते टैरिफ, उपभोक्ता विश्वास में गिरावट और संभावित मुद्रास्फीति जैसे कारक बाजार के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं. इसके अलावा, अमेरिकी शेयर बाजार की कमजोरी और डॉलर की गिरावट भी वैश्विक बाजार पर दबाव बना रही है.

कौन-कौन से सेक्टर्स प्रभावित?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सेक्टोरल इंडेक्स में मिलाजुला रुख देखने को मिला.निफ्टी बैंक और ऑटो सेक्टर दबाव में रहे, जिससे संबंधित कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.निफ्टी मीडिया इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ा, जिससे इस सेक्टर में सकारात्मक रुझान देखने को मिला. इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा गिरा, इसके शेयरों में 5.35% की गिरावट देखी गई. महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.22% और ट्रेंट 1.29% नीचे रहे.

तकनीकी विश्लेषण, क्या कहता है बाजार का रुझान?

SEBI-पंजीकृत विश्लेषक और Alphamojo Financial Services के संस्थापक सुनील गुर्जर के अनुसार, “निफ्टी 50 फिलहाल सपोर्ट लेवल से उबरते हुए रेजिस्टेंस की ओर बढ़ रहा है. यदि यह 23,400 के ऊपर बंद होता है, तो यह बाजार में तेजी के संकेत देगा.” उन्होंने कहा कि मौजूदा ट्रेंड से ऐसा लगता है कि निवेशकों की खरीदारी रुचि बढ़ रही है, जिससे आगे बाजार नई ऊंचाइयों तक जा सकता है. हालांकि, इस तेजी को बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि बाजार महत्वपूर्ण प्रतिरोध स्तरों को तोड़े.

Also Read: कितनी संपत्ति के मालिक हैं कुलदीप यादव, टीम में ‘चाइनामैन’ गेंदबाज के नाम से जाने जाते हैं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version