Share Market: विदेशी निवेश से चमका बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी फिर रिकॉर्ड के करीब

Share Market: बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) की मजबूत आमद और भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बनी सकारात्मकता ने निवेशकों के आत्मविश्वास को मजबूती दी है. बैंकिंग और बाजार मामलों के जानकार अजय बग्गा ने ANI से बातचीत में कहा, "भारतीय बाजार फिलहाल आत्मसंतुष्टि के दौर में हैं.

By Abhishek Pandey | May 5, 2025 9:48 AM
an image

Share Market: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत रही. विदेशी निवेशकों की लगातार होती खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों ने बाजार की धार को सहारा दिया. निफ्टी 50 इंडेक्स में लगभग 100 अंकों की तेजी देखी गई और यह 24,447.65 पर पहुंच गया, जो 0.41 फीसदी की बढ़त है. वहीं बीएसई सेंसेक्स 374 अंक चढ़कर 80,876.92 के स्तर पर बंद हुआ, यानी इसमें 0.47 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.

एफपीआई निवेश और भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीद से बढ़ा भरोसा

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) की मजबूत आमद और भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बनी सकारात्मकता ने निवेशकों के आत्मविश्वास को मजबूती दी है. बैंकिंग और बाजार मामलों के जानकार अजय बग्गा ने ANI से बातचीत में कहा, “भारतीय बाजार फिलहाल आत्मसंतुष्टि के दौर में हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान के मोर्चे पर कोई बड़ा सैन्य कदम नहीं उठेगा. विदेशी निवेश का लगातार आना सेंटीमेंट को सपोर्ट कर रहा है. साथ ही फ्यूचर मार्केट के संकेत भी पॉजिटिव हैं. हालांकि, भू-राजनीतिक जोखिम अभी भी मंडरा रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “एशियाई मुद्राएं आज डॉलर के मुकाबले मजबूत हो रही हैं. वहीं, सऊदी अरब एक बार फिर से तेल उत्पादन बढ़ाकर बाजार से नई सप्लाई लाने वाले निवेशकों को बाहर करने की रणनीति अपना रहा है, जिससे कच्चे तेल के दाम नीचे आ रहे हैं.”

 प्राइवेट और PSU बैंक दबाव में, FMCG और IT चमके

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सेक्टोरल इंडेक्स में ज्यादातर सेक्टरों ने बढ़त के साथ शुरुआत की. हालांकि, Nifty PSU Bank और Nifty Private Bank में कुछ गिरावट देखने को मिली. दूसरी ओर FMCG और IT सेक्टर ने शानदार प्रदर्शन किया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी माहौल हल्का सकारात्मक रहा. निवेशकों की नजर वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे की सालाना मीटिंग और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया इंटरव्यू पर भी रही. अब सबकी निगाहें आगामी फेडरल रिजर्व की बैठक पर टिक गई हैं, जो आगे बाजार की दिशा तय करेगी.

घरेलू मोर्चे पर निवेशकों की नजर आज कई कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी. आज महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडियन होटल्स कंपनी, कोफोर्ज लिमिटेड, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, वनसोर्स स्पेशलिटी फार्मा, डीसीएम श्रीराम, कैप्री ग्लोबल कैपिटल और जम्मू-कश्मीर बैंक जैसी कंपनियां अपने नतीजे घोषित करेंगी.

विदेशी निवेश की वापसी से बाजार में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी

अल्फामोजो फाइनेंशियल सर्विसेज के संस्थापक और SEBI रजिस्टर्ड एनालिस्ट सुनील गुर्जर ने कहा, “भारत-अमेरिका ट्रेड डील की प्रगति से विदेशी निवेशकों की वापसी हुई है, जिससे बाजार में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी बनी रही. निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने इस हफ्ते क्रमशः 1.28% और 1.64% की बढ़त दर्ज की. सितंबर में रिकॉर्ड हाई के बाद जहां विदेशी निवेशक बिकवाली कर रहे थे, अब वे भारत की घरेलू मजबूती पर दांव लगा रहे हैं.”

Also Read: IRCTC ने बदले ट्रेन टिकट के नियम, अब OTP के बिना सफर नहीं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version