Share Market: भारत-पाक तनाव में कमी से बाजार में उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई छलांग

Share Market : बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने ANI से बातचीत में कहा, "इंडियन फ्यूचर्स में करीब 2 प्रतिशत की तेज़ी का संकेत है. भारत-पाक संघर्ष के दौरान जो नुकसान हुआ था, वह अब पूरा हो चुका है. शांति बहाली के संकेतों के बाद बाजार में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिल रही है.

By Abhishek Pandey | May 12, 2025 10:00 AM
an image

Share Market: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में जोरदार तेजी देखी गई. दोनों देशों के बीच शनिवार को संघर्षविराम पर सहमति बनने से निवेशकों की धारणा में जबरदस्त सुधार आया और बाजार में भरोसे का माहौल दिखा.

सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी छलांग

बाजार खुलते ही निफ्टी 50 ने 412.10 अंकों की बढ़त के साथ 24,420.10 पर शुरुआत की, जो 1.72% की बढ़त को दर्शाता है. वहीं, बीएसई सेंसेक्स करीब 1300 अंकों की छलांग लगाते हुए 80,754.37 पर खुला, जिसमें 1.64% की तेजी दर्ज की गई.

जानकार बोले – बाजार ने दिखाई मजबूती

बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने ANI से बातचीत में कहा, “इंडियन फ्यूचर्स में करीब 2 प्रतिशत की तेज़ी का संकेत है. भारत-पाक संघर्ष के दौरान जो नुकसान हुआ था, वह अब पूरा हो चुका है. शांति बहाली के संकेतों के बाद बाजार में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिल रही है.”उन्होंने आगे कहा कि, “उत्तर भारत में पर्यटन उद्योग को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. छुट्टियों के सीजन में बड़ी संख्या में बुकिंग कैंसिल हुई हैं. वहीं, डिफेंस सेक्टर में नई डील्स और ऑर्डर्स की उम्मीद है, जिससे डिफेंस स्टॉक्स में खरीदारी बढ़ सकती है.”

सेक्टोरल इंडेक्स में चौतरफा तेजी

बाजार में लगभग सभी सेक्टर्स हरे निशान में खुले. केवल फार्मा सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिली:

  • Nifty PSU Bank इंडेक्स में 3% से ज्यादा की उछाल
  • Nifty Auto में 2.25% की तेजी
    Nifty IT इंडेक्स में 2.16% की बढ़त
  • Nifty Realty ने सभी को पीछे छोड़ते हुए 4% से ज्यादा की छलांग लगाई

वैश्विक संकेत भी सकारात्मक

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी माहौल सकारात्मक रहा. अमेरिका और चीन के बीच जेनेवा में हुई व्यापार वार्ता को “उत्पादक और सकारात्मक” बताया गया, जिससे वैश्विक बाजारों में भी उत्साह देखा गया.

  • एशियाई बाजारों ने भी मजबूती के साथ शुरुआत की
  • अमेरिका के वायदा बाजारों में भी 1% से अधिक की तेजी के संकेत

सोना गिरा, कच्चा तेल और डॉलर मजबूत

  • सोने के दाम में 2% से ज्यादा की गिरावट देखी गई
  • कच्चे तेल और अमेरिकी डॉलर में मजबूती देखी गई

फार्मा सेक्टर के लिए मुश्किलें

फार्मा शेयरों पर दबाव देखा जा सकता है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दवाओं की कीमतें कम करने के लिए एक Executive Order साइन करने वाले हैं. इससे अमेरिकी बाजार में फार्मा कंपनियों की कमाई प्रभावित हो सकती है. मंगलवार से ट्रंप अपनी मध्य पूर्व यात्रा शुरू करेंगे, जहां ऊर्जा, परमाणु, रक्षा सौदे और अन्य रणनीतिक विषयों पर अहम घोषणाएं होने की संभावना है.

Also Read: Opration Sindoor में भारत के 5 जवान शहीद, सभी पायलट सुरक्षित, DGMO की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में बड़ा खुलासा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version