Share Market: सोमवार की भारी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को जोरदार वापसी की. बीएसई सेंसेक्स 1,193.10 अंकों की बढ़त के साथ 74,331.00 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 385.50 अंकों की छलांग के साथ 22,547.10 पर पहुंच गया. यह क्रमशः 1.63% और 1.74% की तेजी को दर्शाता है.
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में खुले, जिससे निवेशकों की मजबूत भावनाएं झलकीं. एनएसई पर टाइटन कंपनी, टाटा स्टील, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स और श्रीराम फाइनेंस प्रमुख लाभ में रहे. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी करीब 2% की बढ़त दर्ज की गई.
एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च प्रमुख अक्षय चिंचालकर के अनुसार, “निफ्टी ने सोमवार को साल की सबसे बड़ी गिरावट देखी थी, लेकिन क्लोजिंग के समय 400 अंकों से अधिक की रिकवरी से बुलिश सिग्नल मिला है. अब 22572-22685 की रेंज अगला रेजिस्टेंस जोन है, जबकि नीचे 22015-22130 का स्तर अहम रहेगा.”
अमेरिकी टैरिफ से मचा था हड़कंप, वैश्विक बाजार भी डगमगाए
सोमवार को बाजार में भारी गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत समेत अन्य देशों पर टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद आई. इससे वैश्विक व्यापार को लेकर चिंता बढ़ गई और निवेशकों में घबराहट देखी गई.
सेंसेक्स दिन के दौरान 5% तक गिर गया था, लेकिन कुछ रिकवरी के बाद 3% की गिरावट के साथ बंद हुआ. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिका, एशिया और यूरोप के बाजारों में भी तेज बिकवाली देखने को मिली. निवेशकों को आशंका है कि टैरिफ से महंगाई बढ़ सकती है और आर्थिक वृद्धि पर असर पड़ सकता है.
विशेषज्ञों का मानना है कि अब आगे का रुख वैश्विक आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगा.
Also Read: रसोई में लग गई आग, एलपीजी सिलेंडर के बढ़ गए दाम, जानें अपने शहर की रेट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड