Read Also: टाटा के इस स्टॉक ने निवेशकों की भर दी झोली, सात दिनों में दिया 36% का रिटर्न
महिला निदेशकों की कमी से लगा जुर्माना
Share Market में उपलब्ध जानकारी के अनुसार सभी कंपनियों ने शेयर बाजार पर अलग-अलग दी सूचना में 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में स्वतंत्र निदेशकों या अनिवार्य महिला निदेशक की अपेक्षित संख्या नहीं होने के कारण बीएसई और एनएसई द्वारा लगाए गए जुर्माने का विवरण दिया. कंपनियों ने हालांकि बताया कि निदेशकों की नियुक्ति सरकार द्वारा की जानी है और इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है. पिछली दो तिमाहियों में भी कंपनियों को इसी कारण से जुर्माने का सामना करना पड़ा था. सार्वजनिक क्षेत्र की छह कंपनियों ने शेयर बाजार को अलग-अलग दी सूचना में कहा कि उन पर तीसरी तिमाही के लिए 5,42,800 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. ओएनजीसी, एचपीसीएल, एमआरपीएल, गेल और ओआईएल को अपने बोर्ड में जरूरी संख्या में स्वतंत्र निदेशक नहीं होने के लिए जुर्माना का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर आईओसी को अपने निदेशक मंडल में एक महिला स्वतंत्र निदेशक नहीं रखने के लिए जुर्माना का सामना करना पड़ा. मानदंडों के अनुसार कंपनियों को कार्यकारी या कार्यात्मक निदेशकों के समान अनुपात में स्वतंत्र निदेशक रखने होते हैं. निदेशक मंडल में कम से कम एक महिला निदेशक का होना भी जरूरी है.
शुक्रवार को कैसा था कंपनियों का प्रदर्शन
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार बंद होने तक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के शेयर का भाव 2.28 प्रतिशत यानी 4.10 रुपये गिरकर 175.60 पर बंद हुआ था. जबकि, ओएनजीसी का स्टॉक 1.09 प्रतिशत यानी 3 रुपये फिसलकर 271.70 पर बंद हुआ. वहीं, गेल (इंडिया) के शेयर का भाव 1.34 प्रतिशत यानी 2.45 रुपये गिरकर 179.80 पर बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.