Share Market: पश्चिम एशिया में तनाव से सहमे बाजार, निफ्टी-सेंसेक्स की कमजोर शुरुआत

Share Market: निफ्टी 50 इंडेक्स ने 24,803.25 पर शुरुआत की, जोकि 8.80 अंक या 0.04 फीसदी की गिरावट को दिखाता है. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 81,403.94 के स्तर पर खुला, 40.72 अंक या 0.05 फीसदी नीचे.

By Abhishek Pandey | June 19, 2025 10:32 AM
an image

Share Market: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत कमजोर रही. निवेशकों में इस वक्त पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने और अमेरिका की संभावित सैन्य कार्रवाई को लेकर सतर्कता का माहौल है. इसके साथ ही ईरान की प्रतिक्रिया को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है.

निफ्टी और सेंसेक्स में हल्की गिरावट

निफ्टी 50 इंडेक्स ने 24,803.25 पर शुरुआत की, जोकि 8.80 अंक या 0.04 फीसदी की गिरावट को दिखाता है. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 81,403.94 के स्तर पर खुला, 40.72 अंक या 0.05 फीसदी नीचे.

पश्चिम एशिया में तनाव से बाजारों में बेचैनी

मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने ANI से कहा, “बाजारों में अमेरिका की संभावित सैन्य कार्रवाई और ईरान की प्रतिक्रिया को लेकर अनिश्चितता हावी है. इस वजह से भारतीय बाजारों में भी नकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है.” उन्होंने आगे कहा, “इजरायल-ईरान तनाव इस वक्त रिस्क मार्केट्स पर सबसे बड़ा दबाव बना रहा है. अमेरिका के हस्तक्षेप की संभावना अगर हकीकत में बदलती है, तो यह संकट और व्यापक हो सकता है. यही वजह है कि आज एशियाई बाजार भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं.”

अमेरिका में सैन्य कार्रवाई पर मंथन जारी

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगातार दूसरे दिन व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) के साथ बैठक की. हालांकि ट्रंप की कट्टरपंथी MAGA समर्थक आधार विदेशी युद्धों में हस्तक्षेप के खिलाफ है, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी का एक बड़ा हिस्सा ईरान पर हमले का समर्थन कर रहा है. फिर भी, ट्रंप इराक और अफगानिस्तान में पूर्व के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए फिलहाल सतर्क रुख अपना रहे हैं. इसके अलावा, अमेरिका की मौजूदा रणनीतिक प्राथमिकता इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन को काउंटर करना है.

मिडकैप और स्मॉलकैप में मिला-जुला रुख

भारतीय बाजारों के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी मिलाजुला रुख देखने को मिला. निफ्टी मिडकैप 100 ने 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ शुरुआत की, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप लगभग सपाट रहा.

सेक्टोरल इंडेक्स में दबाव

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी आईटी, निफ्टी मीडिया और निफ्टी मेटल जैसे इंडेक्स लाल निशान में खुले. केवल निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने थोड़ी बढ़त दिखाई.

तकनीकी नजरिए से बाजार में गिरावट की आशंका

एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचालकर ने कहा, “कल निफ्टी में 41 अंकों की गिरावट दर्ज हुई. कैंडल का लंबा अपर शैडो यह संकेत देता है कि 25000 के पास के ऊपरी स्तरों पर भारी बिकवाली हुई. यदि निफ्टी 24,750 के नीचे बंद होता है तो बाजार में 24,600 से 24,800 के स्तर तक गहरा सुधार देखने को मिल सकता है.”

एशियाई बाजार भी लाल निशान में

इस रिपोर्ट के समय एशियाई बाजार भी कमजोर कारोबार कर रहे थे. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.65 फीसदी गिरा, हांगकांग का हैंगसेंग 1.7 फीसदी टूटा, ताइवान वेटेड 1.24 फीसदी नीचे आया और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.34 फीसदी गिरावट में था.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें स्थिर रखीं

बुधवार को अमेरिकी बाजार सपाट से थोड़े निगेटिव रहे. फेडरल रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने अपने संबोधन में कहा कि टैरिफ के कारण महंगाई बढ़ सकती है और अमेरिकी अर्थव्यवस्था व रोजगार बाजार अभी किसी तत्काल ब्याज दर में कटौती की मांग नहीं कर रहे.

Also Read: सोना चांदी के भाव 19 जून 2025, जानिए अपने शहर झारखंड में 24 कैरेट के रेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version