Share Market: शुरूआती कारोबार में फिर टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 190 अंक टूटा, निफ्टी सपाट

Share Market Opening: सुबह 9.25 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत यानी 190.57 अंक गिरकर 70,869.74 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.15 प्रतिशत यानी 33.25 अंक गिरकर 21,420.70 पर कारोबार कर रहा था.

By Madhuresh Narayan | January 25, 2024 10:20 AM
feature

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत फिर से गिरकर हुई है. सुबह 9.25 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत यानी 190.57 अंक गिरकर 70,869.74 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.15 प्रतिशत यानी 33.25 अंक गिरकर 21,420.70 पर कारोबार कर रहा था. आज बाजार में ऑटो शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, बैंक निफ्टी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

एसीसी, अदानी पावर, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी), साइएंट, इक्विटास एसएफबी, एचपीसीएल, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंद्रप्रस्थ गैस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एलटी फूड्स, नोवार्टिस, पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई कार्ड्स, एसबीआई लाइफ, श्रीराम फाइनेंस , टाटा टेक्नोलॉजीज और वेदांता कुछ उल्लेखनीय कंपनियां हैं जो गुरुवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली हैं.

कैसा था कल का बाजार

घरेलू शेयर बाजारों में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर बुधवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स में 690 अंक का उछाल आया. मुख्य रूप से धातु, जिंस और दूरसंचार शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में गिरावट के साथ खुला लेकिन बाद में इसमें तेजी आई. अंत में यह 689.76 यानी 0.98 प्रतिशत उछलकर 71,060.31 अंक पर बंद हुआ. मानक सूचकांक कारोबार के दौरान ऊंचे में 71,149.61 अंक तक गया और नीचे में 70,001.60 अंक तक आया. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 215.15 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,453.95 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा स्टील सर्वाधिक 3.77 प्रतिशत मजबूत हुआ. इसके अलावा एचसीएल टेक (3.62 प्रतिशत), इंडसइंड बैंक (3.60 प्रतिशत), पावरग्रिड (3.34 प्रतिशत) भी लाभ में रहे. टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और भारतीय एयरटेल भी चढ़कर बंद हुए. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और टीसीएस शामिल हैं. इनमें 2.94 प्रतिशत तक की गिरावट आई. सेंसेक्स के कुल 30 में से 25 शेयर लाभ में रहे जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 फायदे में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version