Share Market: जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच दबाव में खुले भारतीय शेयर बाजार

Share Market: निफ्टी 50 ने 24,797.15 पर कारोबार की शुरुआत की, जो पिछले बंद से 65.05 अंक यानी 0.26% नीचे था. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 269 अंक की गिरावट के साथ 81,313.9 पर खुला, यानी 0.33% की गिरावट.

By Abhishek Pandey | June 18, 2025 10:52 AM
an image

Share Market: बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत कमजोर रही क्योंकि इज़राइल और ईरान के बीच जारी तनाव छठे दिन में प्रवेश कर गया है. इस टकराव में अमेरिका की संभावित भागीदारी से निवेशकों की चिंता और बढ़ गई है.

शुरुआत में गिरावट दर्ज

निफ्टी 50 ने 24,797.15 पर कारोबार की शुरुआत की, जो पिछले बंद से 65.05 अंक यानी 0.26% नीचे था. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 269 अंक की गिरावट के साथ 81,313.9 पर खुला, यानी 0.33% की गिरावट.

अमेरिका की भूमिका पर अटकलें

इस तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी शासन से ‘बिना शर्त आत्मसमर्पण’ की मांग की है, जिसे ईरान ने सिरे से खारिज कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, इज़राइल ने कई सैन्य लक्ष्यों को तेजी से साध लिया है और अब वह ईरानी हवाई क्षेत्र पर नियंत्रण बनाए हुए है. हालांकि, ईरान की मिसाइल क्षमताएं अब भी खतरा बनी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के कई सैन्य और परमाणु कमांडर मारे जा चुके हैं, लेकिन उसके परमाणु केंद्र अब भी सुरक्षित हैं. इस संघर्ष को अब “धैर्य की लड़ाई” के रूप में देखा जा रहा है.

बाजार विशेषज्ञों की राय

बाजार विश्लेषक अजय बग्गा ने ANI को बताया कि निवेशकों के लिए सबसे बड़ा सवाल अब यह है कि क्या अमेरिका इस टकराव में खुलकर भाग लेगा. “अगर अमेरिका इस लड़ाई में उतरता है और अपने ‘बंकर बस्टर’ हथियारों से ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करता है, तो बाजारों पर गहरा असर पड़ेगा. हालांकि, इससे मीडियम टर्म में क्षेत्रीय स्थिरता आ सकती है.”

तेल की आपूर्ति और वैश्विक असर

हालांकि, ईरान और इज़राइल की वैश्विक GDP में हिस्सेदारी 1% से भी कम है, लेकिन बाजार की चिंता तेल आपूर्ति पर असर को लेकर है. पश्चिम एशिया में युद्ध छिड़ने की स्थिति में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ सकती हैं, जिससे वैश्विक आर्थिक असंतुलन की आशंका है.

फेड की बैठक पर भी नजर

बाजार की निगाहें बुधवार को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर भी टिकी हैं. मई महीने के कमजोर खुदरा बिक्री आंकड़ों के बाद ब्याज दर में कटौती की संभावना कम हुई है, लेकिन फेड के रुख में नरमी की उम्मीद अब भी बनी हुई है.

  • नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर व्यापक असर
  • निफ्टी 100 में 0.21% की गिरावट देखी गई.
  • निफ्टी मिडकैप 0.25% नीचे और
  • निफ्टी स्मॉलकैप 0.10% गिरा.
  • यह दर्शाता है कि बाजार में समग्र कमजोरी देखने को मिल रही है.
  • सेक्टोरल प्रदर्शन: रियल्टी और मीडिया को छोड़ सभी लाल निशान में
  • निफ्टी आईटी 0.34% गिरा,
  • मेटल इंडेक्स 0.10% नीचे,
  • ऑटो सेक्टर में 0.08% की गिरावट आई.

Also Read: इस ट्रेन में सफर करें और मुफ्त खाना का लाभ उठाएं, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर सब फ्री

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version