Share Market: वैश्विक स्तर सकारात्मक रुख और एशियाई बाजारों में बढ़त के बावजूद मंगलवार 13 अगस्त 2024 को घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार मचा रहा. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की दूसरी रिपोर्ट आने के बाद सोमवार 12 जुलाई से ही बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. हालांकि, दोपहर के कारोबार में बाजार कुछ संभला था, लेकिन कारोबार के आखिर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 692.89 अंक या 0.87% की तेज गिरावट के साथ 78,956.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 212.20 अंक या 0.87% फीसदी गिरकर 24,134.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 134.27 अंक गिरकर 79,514.6 अंक पर खुला था. निफ्टी ने भी करीब 38.65 अंक की कमजोरी के साथ 24,308.35 अंक के स्तर पर अपने कामकाज की शुरुआत की थी.
संबंधित खबर
और खबरें