शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 117 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,584 के पार पहुंचा, निवेशकों में उत्साह

Share Market: सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई.

By Abhishek Pandey | February 25, 2025 10:23 AM
an image

Share Market: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार पांच कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में मजबूती देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 117.57 अंक की बढ़त के साथ 74,571.98 अंक पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 31.3 अंक चढ़कर 22,584.65 अंक पर पहुंच गया. शुरुआती सौदों के कुछ देर बाद ही बाजार में और तेजी आई, जिससे सेंसेक्स 272.39 अंक उछलकर 74,725.89 अंक पर और निफ्टी 47.45 अंक चढ़कर 22,600.80 अंक पर पहुंच गया.

किन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी?

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई. दूसरी ओर, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट आई.

बीते सप्ताह कैसा रहा बाजार?

पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,542.45 अंक (2%) गिरा था, जबकि निफ्टी 406.15 अंक (1.76%) कमजोर हुआ था. इस गिरावट के बाद निवेशकों को मंगलवार को राहत मिली.

वैश्विक बाजारों का मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

कच्चे तेल और विदेशी निवेश का असर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.51% की बढ़त के साथ 75.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 6,286.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 5,185.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Premium Story: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version