Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन प्री-ओपनिंग में बाजार सुस्त दिखा. उसके बाद, मार्केट में एकदम से जोश आ गया. सुबह 10.30 बजे से पहले ही, मार्केट दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. इसके बाद, आधे घंटे से कम समय में सेंसेक्स करीब 500 अंक टूट गया. हालांकि, बाजार तुरंत रिकवरी मोड में आ गया. इसके उठा-पटक का दौर पूरे दिन चलता रहा. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.24 प्रतिशत यानी 176.90 अंकों की तेजी के साथ 73,679.54 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.011 प्रतिशत यानी 2.50 अंक की मामूली गिरावट के साथ 22,330.15 पर बंद हुआ. समझा जा रहा है कि अमेरिका में महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्क हैं. इस बीच खबर आयी है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज अपने कैश और डेरिवेटिव ट्रांजैक्शन चार्ज को एक प्रतिशत तक कम करने वाली है. इससे एनएसई के कुल आय पर करीब 130 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा. ट्रांजैक्शन चार्ज में कटौती एक अप्रैल से लागू होने वाली है.
संबंधित खबर
और खबरें