Share Market: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 72,489 के पार, कंज्यूमर ड्यूरेबल में आयी तेजी

Share Market Opening: सेंसेक्स 0.087 प्रतिशत यानी 62.83 अंकों की मामूली तेजी के साथ 72,489.47 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.17 प्रतिशत यानी 37.45 अंकों की तेजी के साथ 22,078.15 पर दिख रहा था.

By Madhuresh Narayan | February 19, 2024 9:48 AM
feature

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मिली जुली शुरुआत हुई है. प्रीओपनिंग में मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली फिर सुबह 9.25 बजे तक सुस्ती आ गयी. इस वक्त तक सेंसेक्स 0.087 प्रतिशत यानी 62.83 अंकों की मामूली तेजी के साथ 72,489.47 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.17 प्रतिशत यानी 37.45 अंकों की तेजी के साथ 22,078.15 पर दिख रहा था. हालांकि, ग्लोबल बाजार से आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी भी करीब 70 अंक ऊपर कारोबार रहा था. ऐसे में समझा जा रहा है कि भारतीय बाजार में आज तेजी का दौर देखने को मिल सकता है. तीस शेयर वाले बीएसई सेंसेक्स में 18 कंपनियों के शेयर हरे के निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 12 कंपनियों के शेयर में लाल का निशान लगा है.

Read Also:

FPI Data: फरवरी के महीने में भारतीय बाजार से विदेशी निवेशकों का हुआ मोह भंग, 3,776 करोड़ रुपये निकाला

सेक्टरों का क्या है हाल


निफ्टी पर रियलिटी, आईटी और ऑटो को छोड़कर सभी सेंक्टरों में हरियाली देखने को मिल रही है. कंज्यूमर ड्यूरेबल पर सबसे तेजी के कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स पर टॉप गेनर्स में भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं. जबकि, टॉप लूजर की श्रेणी में विप्रो, टीसीएस, टेक एम और एल एंड टी के शेयर शामिल हैं. जबकि, निफ्टी पर बजाज ऑटो, डॉ रेड्डी, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और कोल इंडिया टॉप गेनर्स में शामिल है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट


रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि कंपनियों के तीमाही परिणाम आ जाने के साथ आने वाले सप्ताह में वैश्विक संकेतक काफी हद तक बाजार की चाल तय करेंगे. बीते सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव रहा, हालांकि अंत में सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए. मजबूत व्यापक आर्थिक आंकड़ों के कारण घरेलू बाजार पिछले सप्ताह सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. प्रमुख सूचकांकों में एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही. सेंसेक्स 72,426.64 पर और निफ्टी 22,040.70 पर बंद हुआ. बाजार को व्यापक आर्थिक आंकड़ों से भी समर्थन मिला, जिसमें खुदरा मुद्रास्फीति भी शामिल है. खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में तीन महीने के निचले स्तर 5.1 प्रतिशत पर आ गई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version