Home Badi Khabar Share Market: शेयर बाजार में लौटी मुनाफावसूली, ऑलटाइम हाई से 931 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 21,593 के नीचे

Share Market: शेयर बाजार में लौटी मुनाफावसूली, ऑलटाइम हाई से 931 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 21,593 के नीचे

0
Share Market: शेयर बाजार में लौटी मुनाफावसूली, ऑलटाइम हाई से 931 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 21,593 के नीचे
share market

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन इक्विटी बेंचमार्क नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले. कारोबार के दौरान, बीएसई सेंसेक्स 71,913.07 और निफ्टी 21,593.00 का स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, बाजार अपने तेजी को बरकरार नहीं रख सका और दोपहर तक गहरे लाल रंग में डूब गए. दोपहर 3 बजे सेंसेक्स 695.51 अंक यानी 0.97 प्रतिशत नीचे 70,741.68 पर और निफ्टी 229.80 अंक यानी 1.07 प्रतिशत नीचे 21,223.30 पर था. वहीं क्लोजिंग बेल तक, सेंसेक्स 930.88 अंक यानी 1.30 प्रतिशत टूटकर 70,506.31 पर बंद हुआ. जबकि, 302.95 अंक यानी 1.41 प्रतिशत टूटकर 21150.15 पर बंद हुआ. निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 1300 अंक तो स्मॉल कैप करीब 500 अंक नीचे जा लुढ़का है. Adani Ports, Adani Enterprises, UPL, Tata Steel और Coal India निफ्टी का टॉप लूजर रहे. वहीं, ONGC, Tata Consumer Products, Britannia Industries और HDFC Bank निफ्टी का टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हुए.

Also Read: Share Market: ऑलटाइम हाई पर पहुंच सेंसेक्स ने 850 अंक से अधिक फिसला, निफ्टी 21,200 के नीचे, जानें क्या है कारण

शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी और जल्द ही सेंसेक्स 475.88 अंक यानी 0.66 प्रतिशत तक उछलकर 71,913.07 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. लेकिन ऊंचे स्तर पर चौतरफा बिकवाली का जोर रहने से सेंसेक्स लुढ़कते हुए 70,302.60 के निचले स्तर तक गिर गया. कारोबार के अंत में यह 70,506.31 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी के साथ ही इसी तरह का रुझान देखा गया. कारोबार की शुरुआत में निफ्टी 139.9 अंक यानी 0.65 प्रतिशत चढ़कर 21,593 के अपने रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया. लेकिन निवेशकों के मुनाफावसूली करने से यह भी गिरकर 21,150.15 अंक पर बंद हुआ.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुझान के बावजूद घरेलू बाजारों में कारोबार के उत्तरार्द्ध में तेज और अचानक बिकवाली देखी गई. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का मूल्यांकन अधिक हो जाने से निवेशकों ने मुनाफा काटा. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने भी निवेशकों को मुनाफावसूली के लिए प्रेरित किया. बाजार में चौतरफा गिरावट का आलम यह रहा कि सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सिर्फ एचडीएफसी बैंक ही बढ़त में रही. बाकी सभी 29 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. टाटा स्टील में सबसे अधिक 4.21 प्रतिशत की गिरावट रही. एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और जेएसडब्ल्यू स्टील में भी गिरावट आई. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि बाजार में मुनाफा कमाने का जोर देखा गया और यह करीब डेढ़ प्रतिशत लुढ़क गया. शुरुआती तेजी के बाद निफ्टी सुबह के सत्र में एक दायरे में ही रहा लेकिन बाद में सभी क्षेत्रों की दिग्गज कंपनियों में तेज गिरावट से पूरा परिदृश्य बदल गया.

(भाषा इनपुट के साथ)

बाजार के सभी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए जिनमें यूटिलिटी खंड को सर्वाधिक 4.65 प्रतिशत का नुकसान हुआ. दूरसंचार खंड में 4.36 प्रतिशत और ऊर्जा खंड में भी 4.33 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई. व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप में 3.42 प्रतिशत और मिडकैप में 3.12 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. कुल 3,177 शेयर गिरावट में रहे जबकि 658 लाभ और 86 शेयर अपरिवर्तित रहे. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान के साथ बंद हुआ. यूरोप के अधिकांश बाजार दोपहर के कारोबार में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी दर्ज की गई थी. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इस बीच, शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 601.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version