Share Market: सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की गिरावट, निफ्टी भी गिरा, जानिए क्या कह रहे है विशेषज्ञ

Share Market: 12 जून को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 100 और निफ्टी 50 अंकों से ज्यादा टूटा. आईटी, ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर में गिरावट रही, जबकि बैंकिंग और फार्मा शेयर्स में बढ़त दिखी. विशेषज्ञ सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं.

By Abhishek Pandey | June 12, 2025 10:45 AM
an image

Share Market: आज यानी 12 जून को शेयर बाजार में गिरावट दिखी. सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 82,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी भी 50 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 25,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी नजर आ रही है.

इन शेयरों में तेजी दिखी

फाइनेंस और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त देखने को मिल रही है. फार्मा और मीडिया के शेयर ऊपर थे.

इन शेयरों में गिरावट दिखी

IT और ऑटो शेयर्स में आज ज्यादा गिरावट है. रियल एस्टेट, और मेटल सेक्टर में गिरावट आई. निफ्टी नेक्स्ट 50, स्मॉलकैप और मिडकैप में हल्की गिरावट आई, जो बताता है कि छोटे निवेशक को सतर्क रहने की जरूरत हैं.

कल मार्केट कैसा था?

कल यानी 11 जून को शेयर बाजार में तेजी रही थी. सेंसेक्स 123 अंक बढ़कर 82,515 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 37 अंक की तेजी के साथ 25,141 के स्तर पर बंद हुआ था.

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.71% नीचे 38,149 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.46% नीचे 24,255 पर कारोबार कर रहा है. कोरिया का कोस्पी 0.67% चढ़कर 2,926 पर कारोबार कर रहा है और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.8% बढ़कर 3,405 पर कारोबार कर रहा है.

विशेषज्ञ का सुझाव

बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा का कहना है कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव केवल दबाव बनाने की रणनीति हो सकता है ताकि बातचीत में दोनों पक्ष अपनी शर्तें मनवा सकें. वे मानते हैं कि कोई बड़ा हमला शायद न हो, क्योंकि इससे पूरे इलाके में हालात बिगड़ सकते हैं. एक्सपर्ट अक्षय चिंचलकर का कहना है कि निफ्टी को 25029 के ऊपर टिके रहना होगा, वरना इसमें और गिरावट आ सकती है और यह 24800 के आसपास आ सकता है. बाजार में फिलहाल सतर्कता और चिंता का माहौल है ऐसे में निवेशक घबराएं नहीं, बस सोच समझ के डिसीजन लें.

रिपोर्ट: शैली आर्या

Also Read: पेट्रोल डीजल की कीमत में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए आपके शहर में क्या चल रहा है रेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version