कैसा था सेंसेक्स-निफ्टी पर कारोबार
बीएसई पर तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में नेस्ले, मारुति और भारती एयरटेल के स्टॉक को छोड़कर शेष 27 कंपनियों में गिरावट देखने को मिली. वहीं, निफ्टी पर ऑयल एंड गैस सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टरों में लाल का निशान देखने को मिला. निफ्टी बैंक 791, फाइनेंशियल सर्विस 375 अंक, एफएमसीजी 526 अंक, आईटी 554 अंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल 438 अंकों की गिरावट देखने को मिली. निफ्टी पर ओएनजीसी, हिंडाल्को, मारुति, नेस्ले, ब्रिटेनिया और भारती एयरटेल के स्टॉक टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, श्रीराम फाइनेंस, विप्रो, आईसीआईसीआई, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और अदाणी पोर्ट्स के स्टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए.
Also Read: सब्जियों ने बिगाड़ा जेब का हाल, मार्च में थोक महंगाई 0.53 प्रतिशत पहुंची
कैसा था सुबह का कारोबार
शुरुआती कारोबार में गिरावट आई में सेंसेक्स 929.74 अंक टूट गया था. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 929.74 अंक गिरकर 73,315.16 अंक पर पहुंच गया था. जबकि, एनएसई निफ्टी 216.9 अंक फिसलकर 22,302.50 अंक दिखा. हालांकि, दिन में आईटी सेवाओं की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर ने करीब एक प्रतिशत की बढ़त हासिल की थी. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.