Share Market Special Session: भारतीय शेयर बाजार में आज स्पेशल सेशन का दूसरा सत्र आज तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 0.08 प्रतिशत यानी 60.80 अंक उछलकर 73,806.15 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 40 अंक उछलकर 22378 अंकों पर बंद हुआ. विशेष कारोबार के दूसरे और अंतिम सत्र में दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी बढ़त में रहे. जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का आंकड़ा बेहतर रहने और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से बाजार में तेजी बनी रही. देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) बड़े व्यवधान से निपटने की अपनी तैयारी को परखने के लिए शनिवार को इक्विटी एवं इक्विटी वायदा एवं विकल्प खंड में विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन किया था. जो सफलतापूर्वक हो गया. विशेष कारोबारी सत्र के दौरान लेनदेन को प्राथमिक साइट (PR) से ‘डिजास्टर रिकवरी’ (DR) साइट पर स्थानांतरित करके उसकी कार्यप्रणाली को जांचा जाएगा. डीआर से आशय संकट या आपदा के समय संस्थान की आईटी प्रणाली और आंकड़ों को तेजी से बचाने, नुकसान को सीमित करने और सामान्य कारोबार पर लौटाने की योजना से है.
संबंधित खबर
और खबरें