हिंडनबर्ग रिसर्च का सेबी प्रमुख पर क्या आरोप
अमेरिकी शॉट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी दूसरी रिपोर्ट में संदेह जताया है कि अदाणी ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई करने में बाजार नियामक सेबी की अनिच्छा का कारण सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच और उनके पति की अदाणी ग्रुप से जुड़े विदेशी कोष में हिस्सेदारी हो सकती है. हिंडनबर्ग ने शनिवार देर रात जारी अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि सेबी की प्रमुख माधवी बुच और उनके पति धवल बुच के पास उस विदेशी कोष में हिस्सेदारी है, जिसका इस्तेमाल अदाणी ग्रुप में धन की कथित हेराफेरी के लिए किया गया था.
सेंसेक्स में अदाणी पोर्ट्स के शेयर में बड़ी गिरावट
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से करीब 22 कंपनियों के शेयरों में गिरावट है. सबसे बड़ी गिरावट अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स के शेयर में देखी जा रही है. अदाणी पोर्ट्स का शेयर 2.37% गिरकर 1497.00 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है. इसके अलावा, नेशनल थर्मल पावर, पावरग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड ट्रुबो, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में नरमी बनी हुई है.
सेंसेक्स के 7 शेयरों में बढ़त
वहीं, सेंसेक्स के सात शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. इनमें सबसे अधिक जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में बढ़त है. उसका शेयर 1.00% फीसदी उछलकर 914.00 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, सनफार्मा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस के शेयर भी मजबूत हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: Bangladesh updates: क्या सेंट मार्टिन ही है शेख हसीना के पतन की वजह ? क्यों थी इस पर अमेरिका की निगाहें ?
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख
एशिया के प्रमुख बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है. जापान के निक्केई और चीन के शंघाई कंपोजिट में नकारात्मक रुख देखा जा रहा है. वहीं, हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में सकारात्मक रुख बने हुए हैं. यूरोपीय बाजारों में भी मिलाजुला रुख है. हालांकि, अमेरिका का डाऊ जोंस, एसएंडपी500 और नैसडेक कमजोर होकर बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 2,430.61 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.21 फीसदी बढ़कर 79.83 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें: Prabhat Khabar 40 Years : मेरे जीवन के हर पड़ाव पर प्रभात खबर साथ रहा, सीएम हेमंत सोरेन ने कही ये बात
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.