Share Market: शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी, ऑलटाइम हाई पर पहुंचा सेंसेक्स-निफ्टी

Share Market: बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान आज पहली बार 73644.97 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इंट्राडे ट्रेड के दौरान सेंसेक्स ने 1000 अंकों से ज्यादा का उछाल दिखाया है.

By Madhuresh Narayan | March 2, 2024 8:36 AM
feature

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में महीने के पहले कारोबारी दिन धमाकेदार तेजी देखने के लिए मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने ऑलटाइम हाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान आज पहली बार 73644.97 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इंट्राडे ट्रेड के दौरान सेंसेक्स ने 1000 अंकों से ज्यादा का उछाल दिखाया है. जबकि, निफ्टी 22,300 के पार निकलकर 22,312.65 के नये रिकॉर्ड हाई को छू गया. आज बाजार की शुरूआत में निफ्टी ने 22,048.30 से कारोबार करना शुरू किया था.

Read Also: अब पेटीएम पेमेंट बैंक से पेटीएम ने बनाई दूरी, बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स ने लिया ये बड़ा फैसला

सेंसेक्स और निफ्टी का मौजूदा स्तर

शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे सेंसेक्स 1.49 प्रतिशत यानी 1,083.78 अंकों की तेजी के साथ 73,584.08 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी, 1.50 प्रतिशत यानी 330.45 अंकों की तेजी के साथ 22,313.25 पर दिख रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 3858 शेयरों में आज ट्रेडिंग हो रही है. इसमें 2494 शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. जबकि, 1235 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है.

शुरुआती कारोबार में ही उछल गया था शेयर बाजार

जीडीपी के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों और ताजा विदेशी फंड प्रवाह के कारण घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में उछल गए. इसके अलावा वैश्विक बाजारों में तेजी से भी शेयर बाजारों में कारोबारी धारणा को मजबूती मिली. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 417.77 अंक उछलकर 72,918.07 पर पहुंच गया. निफ्टी 142.85 अंक चढ़कर 22,125.65 पर पहुंच गया. सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, मारुति, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से बढ़त में रहीं. दूसरी तरफ एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट रही. बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी के पीछे अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रहने का आंकड़ा सामने आने की प्रमुख भूमिका रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version