शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ बंद, सेंसेक्स ने लगाई 790 अंकों की ऊंची छलांग

Very Bullish Market: एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई225, हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में बढ़त का रुख बना हुआ है. यूरोपीय बाजारों में भी सकारात्मक रुख बना हुआ है. अमेरिकी बाजारों में डाऊ जोंस, एसएंडपी500 और नैसडेक मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.

By KumarVishwat Sen | August 9, 2024 4:59 PM
an image

Very Bullish Market: वैश्विक स्तर पर भारी बिकवाली के दबाव के बीच कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 9 अगस्त 2024 को भारत के घरेलू शेयर बाजार में जोरदार उछाल रहा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार से ही मजबूत बना हुआ था, जो कारोबार के आखिर में 790.19 अंक या 1.00% की ऊंची छलांग लगाकर 79,676.41 अंकों के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी भी 248.60 या 1.03% की तेज बढ़त के साथ 24,365.60 के स्तर पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,098.02 अंक उछलकर 79,984.24 अंक पर पहुंचा गया था. वहीं, निफ्टी ने भी 270.35 अंक की बढ़त के साथ 24,387.35 अंक के स्तर पर अपने कामकाज की शुरुआत की. हालांकि, गुरुवार को सेंसेक्स 581.79 अंक या 0.73% टूटकर 78,886.22 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 180.50 अंक या 0.24% के नुकसान से 24,117 अंक पर पहुंच गया.

टेक महिंद्रा को सबसे अधिक मुनाफा

भारतीय शेयर बाजार के 9 अगस्त 2024 के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 28 के शेयर लाभ में रहे और सबसे अधिक मुनाफा टेक महिंद्रा के शेयर को हुआ. कारोबार के आखिर में टेक महिंद्रा के शेयर की कीमत 2.74% चढ़कर 1506.60 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गई.

इन शेयरों में भी जोरदार मुनाफा

इसके अलावा, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, लार्सन एंड ट्रुबो, पावरग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और मारुति सुजुकी इंडिया शामिल हैं. इसके अलावा, सनफार्मा और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे.

इसे भी पढ़ें: सट्टा किंग बनने की कोशिश किए तो सीधे जाएंगे जेल, भारी जुर्माना ऊपर से

वैश्विक बाजारों में बिकवाली का दौर

वैश्विक बाजारों में बिकवाली का दौर जारी है. एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई225, हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में बढ़त का रुख बना हुआ है. यूरोपीय बाजारों में भी सकारात्मक रुख बना हुआ है. अमेरिकी बाजारों में डाऊ जोंस, एसएंडपी500 और नैसडेक मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.11% की बढ़त के साथ 2,427.31 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.30% बढ़कर 79.40 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: आपके पर्स में पड़ा 500 का नोट कहीं नकली तो नहीं? आरबीआई ने बताई पहचान के टिप्स

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version