नए सीईओ की नियुक्ति से बंधन बैंक के शेयर में आई तेजी
बंधन बैंक की ओर से शेयर बाजार को दी सूचना में बताया गया था कि पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता का 3 साल का कार्यकाल कार्यभार संभालने की तारीख से शुरू हो जाएगा. आरबीआई ने 8 अक्टूबर, 2024 के अपने सर्कुलर के जरिये प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पर सेनगुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दी है. बंधन बैंक ने कहा कि सेनगुप्ता बैंक के संस्थापक प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चंद्रशेखर घोष की जगह लेंगे, जो 9 जुलाई, 2024 को पद से हट गए थे. फिलहाल बैंक के एक कार्यकारी निदेशक रतन केश अंतरिम एमडी एवं सीईओ के रूप में काम कर रहे हैं. सेनगुप्ता सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी एवं सीईओ रह चुके हैं. वह खुदरा और कॉरपोरेट बैंकिंग, दोनों क्षेत्रों में काफी अनुभव रखते हैं.
बंधन बैंक का मार्केट कैप 34.08 हजार करोड़
कोलकाता स्थित बंधन बैंक का मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) 34.08 हजार करोड़ रुपये का है. इसके शेयर का प्राइस अर्निंग रेशियाे (पी/ई रेशियो) 13.25 है. फिलहाल, इसके शेयर की पिछले 52 हफ्तों सबसे ऊंची कीमत 263.10 रुपये और 52 हफ्तों का सबसे कम कीमत 169.15 रुपये है. पिछले एक साल में इसके शेयर में 13.65% गिरावट दर्ज की गई है. 20 सितंबर 2024 को बंधन बैंक का शेयर 211.50 रुपये के स्तर पर था, जो एक साल के दौरान करीब 33.43 रुपये टूट गया.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता स्मार्ट एसआईपी, जान लेने पर हो जाएगा 1.25 करोड़ का आदमी
बंधन बैंक के शेयर का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्मों ने साल 2024 के लिए बंधन बैंक के शेयर का टारगेट प्राइस 230.23 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यूथ काउंसिल ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज फर्मों ने बंधन बैंक के शेयर का 2025 के लिए टारगेट प्राइस 290.45 रुपये, 2026 के लिए 350.23 रुपये, 2027 के लिए 390 रुपये, 2028 के लिए 420.56 रुपये, 2029 के लिए 580.65 रुपये और 2030 के लिए 680.70 रुपये टारगेट प्राइस फिक्स किया है. आप बंधन बैंक के स्टॉक को कई खरीद और बिक्री प्लेटफार्मों के माध्यम से खरीद सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: आखिर मिल ही गई SIP के उस खजाने की चाबी, जो 100 रुपये से दिलाएगी 1 करोड़ की दौलत
डिस्क्लेमर: प्रभात खबर किसी कंपनी के शेयर में निवेश की सलाह नहीं देता. यह बाजार जोखिमों के अधीन है. किसी बाजार विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद ही उचित कदम उठाएं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.