Shloka Ambani: अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता अंबानी भारत के मशहूर हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी है. श्लोका अंबानी परिवार की बहू होने के साथ साथ एक समाजसेवी, एक बिजनेसवुमेन, एंटरप्रेन्योर और मां भी है.
श्लोका हाल ही में मसूम मानावाला के पॉडकास्ट में पहुंची, जहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए जिस वजह से फिलहाल सुर्खियों में है.
श्लोका अंबानी का मानना है कि सफलता का मतलब सिर्फ ऊंचे पद या बड़े टारगेट्स तक पहुंचना नहीं है, बल्कि मकसद के साथ काम करना है. श्लोका ने कहा, “ हर करियर की अपनी अहमियत होती है, अगर आप जिस चीज पर काम कर रहे हैं, उस पर यकीन है, तो उसे धीरे-धीरे बनाना भी ठीक है.”
ConnectFor
श्लोका ने अपनी बचपन की दोस्त मनीति शाह के साथ 2014 में ‘ConnectFor’ की शुरुआत की थी जिसका जिक्र उन्होंने पॉडकास्ट में किया था. ConnectFor एक वॉलंटियरिंग प्लेटफॅार्म है, जो लोगों और कॉर्पोरेट्स को देशभर की NGOs से जोड़ता है. बता दें कि अब तक इस प्लेटफ़ॉर्म के जरिए लाखों घंटे की वॉलंटियरिंग हो चुकी है और 1,000 से ज़्यादा नॉन-प्रॉफिट संस्थाओं को मदद मिली है.
‘वर्किंग मॉम’
‘वर्किंग मॉम’ शब्द के साथ अक्सर कई धारणाएं जुड़ी होती हैं, इस पर श्लोका ने कहा वे अपने बच्चों से कहती हैं, “जैसे तुम स्कूल जाते हो, वैसे मम्मा को ऑफिस जाना होता है,” उनके लिए ये जरूरी है कि बच्चे समझें कि जिम्मेदारी और तरक्की ना तो उम्र से बंधी है, ना ही जेंडर से बंधी.
श्लोका ने पॉडकास्ट में अपने मजबूत सपोर्ट सिस्टम का भी जिक्र किया. श्लोका ने अपना सपोर्ट सिस्टम अपने माता-पिता, परिवार और पति आकाश अंबानी को बताया. उन्होंने कहा हमारे काम में जो भरोसा आकाश अंबानी ने दिखाया है, वही हमें आगे बढ़ाता रहा है. हमारे परिवार सिर्फ हमारा साथ नहीं देते, बल्कि वो हमारे काम पर गर्व करते हैं.
एक नजर श्लोका के नेटवर्थ पर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्लोका की नेटवर्थ 148 करोड़ रुपये है. श्लोका के पास कई लग्जरी कार और ज्वैलरी है. श्लोका के पास दुनिया का सबसे महंगा नेकलेस है, जिसकी कीमत 455 करोड़ बताई जाती है.
Also Read: कॉर्पोरेट को कहा बाय-बाय, टमाटर बेचकर कमा रही 1.5 करोड़
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड