संभाले रहिए जेब! गगन में गूंजने लगी चांदी की झनकार, कीमत 97,000 के पार

Silver Price Today: चांदी के भाव में लगातार तीसरे दिन मजबूती बनी रही. इसकी कीमत 1,150 रुपये के उछाल के साथ 97,100 रुपये प्रति किग्रा हो गई. दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) की कीमतें 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार रहीं.

By KumarVishwat Sen | May 30, 2024 10:02 AM
an image

Silver Price: दुनियाभर के बाजारों में मजबूत रुख की वजह से बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी का भाव बढ़ गया और इसी के साथ यह 97,100 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. वहीं, सोना भी 250 रुपये चढ़ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, चांदी के भाव में लगातार तीसरे दिन मजबूती बनी रही. इसकी कीमत 1,150 रुपये के उछाल के साथ 97,100 रुपये प्रति किग्रा हो गई. मंगलवार को चांदी 95,950 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर बंद हुई थी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी 96,493 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई.

सोना 250 रुपये महंगा

इस बीच, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये मजबूत होकर 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मंगलवार के कारोबारी सत्र में यह 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी के अनुसार, दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) की कीमतें 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार रहीं, जो पिछले बंद भाव 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम से 250 रुपये अधिक है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 2,352 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से छह डॉलर अधिक है.

वायदा कारोबार में भी चांदी मजबूत

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 502 रुपये की तेजी के साथ 95,950 रुपये प्रति किग्रा हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 502 रुपये यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 95,950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 28,363 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई.

रेड में जब्त पैसों का क्या करता है Enforcement Directorate, पढ़ें रिपोर्ट

वायदा कारोबार में सोना गिरा

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 2 रुपये की गिरावट के साथ 72,405 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. एमसीएक्स में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 2 रुपये की गिरावट के साथ 72,405 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 16,781 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई.

लखपति बनने के लिए चांदी ने फिर लगाया जोर, सोना 130 रुपये मजबूत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version