SIP Investment: आधा भारत नहीं जानता 20x12x30 का फॉर्मूला, जान जाएगा तो बन जायेगा 3.5 करोड़ का मालिक

SIP Investment का 20x12x30 फॉर्मूला यानी हर महीने ₹20,000, 12 साल तक निवेश और फिर देखिए ₹3.5 करोड़ का कलेक्शन. हां, बस यह फॉर्मूला याद रखें. आधा भारत इस आसान तरीका से अनजान है, जान लिया तो भविष्य को चकाचौंध बना सकते हैं.

By Abhishek Pandey | April 1, 2025 5:17 PM
an image

SIP Investment: अमीर बनने की राह में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कैसे? बहुत से लोग दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन सही फाइनेंशियल प्लानिंग न होने के कारण वे अपनी आर्थिक स्थिति को उस मुकाम तक नहीं पहुंचा पाते, जहां वे होना चाहते हैं. इसी समस्या का हल है SIP 20x12x30 का फॉर्मूला.

इसे तीन सरल स्टेप्स में समझें

20% सेविंग करो, 12 महीने तक इसे फॉलो करो , 30 साल तक इसी आदत को बनाए रखो. यह एक लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी है, जो समय के साथ आपके छोटे-छोटे निवेश को बड़े फंड में बदल सकती है.

क्यों ज़रूरी है यह फॉर्मूला?

अगर आप अपनी आय का कम से कम 20% बचाते हैं और उसे सही इन्वेस्टमेंट विकल्पों में डालते हैं, तो आप कंपाउंडिंग के जादू को महसूस कर सकते हैं. इसे लंबी अवधि तक फॉलो करने से आपके लिए वित्तीय स्वतंत्रता का रास्ता खुल जाता है.

कैसे करेगा ये फॉर्मूला काम?

मान लीजिए, आप हर महीने ₹10,000 बचाते हैं और उसे 12% सालाना रिटर्न देने वाले निवेश में लगाते हैं.

  • 1 साल बाद आपके पास ₹1.2 लाख होंगे.
  • 10 साल बाद यह रकम करीब ₹23 लाख होगी.
  • 30 साल बाद यह रकम ₹3.5 करोड़ से ज्यादा हो सकती है.

यह फॉर्मूला किसी एक खास वर्ग के लिए नहीं है.सैलरीड प्रोफेशनल्स , बिज़नेस करने वाले लोग, स्टार्टअप फाउंडर्स , फ्रीलांसर्स, स्टूडेंट्स भी छोटी बचत से इसे शुरू कर सकते हैं. इस फॉर्मूले की सबसे बड़ी खासियत है. Consistency और Discipline.

अगर आप इस नियम का पालन करते हैं, तो आने वाले सालों में वित्तीय स्वतंत्रता पाना आपके लिए मुश्किल नहीं रहेगा. अमीर बनने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता, लेकिन सही रणनीति और धैर्य के साथ आप अपनी फाइनेंशियल ग्रोथ को सुनिश्चित कर सकते हैं. तो अगली सैलरी से ही इस फॉर्मूले को अपनाइए और अपने भविष्य को सुरक्षित बनाइए.

Also Read: उम्र सिर्फ 34 साल और संपत्ति करोड़ों में, नेटवर्थ जानकर दांत काट लेंगे आप

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version