Indian Railways Updates : जल्दी खराब होने वाले खाद्य पदार्थों की ढुलाई के लिए चलायी जा रही हैं स्पेशल ट्रेन, ताकि भूखा न रह जाए कोई

भारतीय रेल लॉकडाउन के दौरान विभिन्न फल-सब्जियों आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष माल गाड़ियों का परिचालन कर रही है.

By KumarVishwat Sen | April 11, 2020 10:42 PM
an image

नयी दिल्ली : भारतीय रेल लॉकडाउन के दौरान विभिन्न फल-सब्जियों आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष माल गाड़ियों का परिचालन कर रही है. इनसे खाद्य उत्पादों तथा बीजों समेत ऐसे सामानों की ढुलाई की जा रही है, जो जल्दी खराब हो जाते हैं. कृषि मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से भारतीय रेल ने फलों, सब्जियों, दूध और डेयरी उत्पादों तथा कृषि के लिए बीजों समेत जल्दी खराब हो जाने वाले सामानों की ढुलाई के लिए 67 रेलमार्गों तथा सयम सारिणी के हिसाब से चलने वाली 134 ट्रेनों की पहचान की है.

इसे भी पढ़ें : IRCTC News: 30 अप्रैल तक नहीं चलेंगी ट्रेनें, भारतीय रेल के इस कदम से यही लग रहा

देश में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने 21 दिन के लॉकडाउन (राष्ट्रीय बंद) की घोषणा की. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक लागू है. इस दौरान देश भर में ट्रेनों का सामान्य परिचालन रुका हुआ है. लॉकडाउन के दौरान सिर्फ मालगाड़ियों के परिचालन की छूट है. मंत्रालय ने कहा कि एक अप्रैल तक 62 रेलमार्ग अधिसूचित किये जा चुके हैं और इन मार्गों पर 171 ट्रेनें समयसारिणी के आधार पर चल रही हैं. इन ट्रेनों का मार्ग इस तरीके से तैयार किये गया है कि ये देश के सभी प्रमुख शहरों को आपस में जोड़ें.

बयान में कहा गया कि इन ट्रेनों का परिचालन ऐसे मार्गों पर भी किया जा रहा है, जहां मांग कम हैं. इन ट्रेनों को रास्ते में कई स्टॉप (ठहराव) भी दिये गये हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा माल को ढुलाई की सुविधा मिल सके. बयान में कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर नये मार्गों पर भी इस तरह की विशेष ट्रेन का परिचालन किया जा सकता है अथवा पहले से चल रही ट्रेनों के लिए नये स्टॉप जोड़े जा सकते हैं. इन ट्रेनों के संबंध में विस्तृत जानकारियां भारतीय रेल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version