रेपो रेट में कटौती से घट सकती है ब्याज दर
सुकन्या योजना पर बंपर रिटर्न मिल रहा है, लेकिन अब इसमें कटौती की आशंका है. इसकी असली कारण यह है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने फरवरी 2025 से अब तक रेपो रेट में 1% की कटौती की है. नतीजतन, देश के अधिकतर बैंकों ने एफडी और सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं. ऐसे में सरकार भी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें घटा सकती है.
एसएसवाई समेत दूसरी योजनाओं की वर्तमान ब्याज दरें
सरकार ने अप्रैल-जून 2025 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की जो ब्याज दरें तय की थी.
- पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट: 4%
- 1 साल की एफडी: 6.9%
- 2 साल की एफडी: 7%
- 3 साल की एफडी: 7.1%
- 5 साल की एफडी: 7.5%
- 5 साल की आरडी: 6.7%
- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (एससीएसएस): 8.2%
- मंथली इनकम स्कीम: 7.4%
- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी): 7.7%
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ): 7.1%
- सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई): 8.2%
- किसान विकास पत्र (केवीपी): 7.5% (मैच्योरिटी 115 महीने)
क्यों खास है सुकन्या योजना?
हिंदी की वेबसाइट मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार की बेटियों के लिए चलाई जा रही प्रमुख बचत योजना है. इसमें निवेशक को टैक्स छूट के साथ-साथ उच्च ब्याज मिलता है. यही वजह है कि यह योजना मिडल क्लास और लोअर मिडल क्लास परिवारों में खासा लोकप्रिय है. हालांकि, सरकार ने अभी तक ब्याज दर घटाने की औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि ब्याज दर में 0.10% से 0.20% तक की कमी संभव है.
इसे भी पढ़ें: Dixon Tech Share Price: टारगेट फिक्स होते झट उछल गया कंपनी का शेयर, 1 साल में 80.44% रिटर्न
30 जून को होगा अंतिम फैसला
जुलाई-सितंबर 2025 की तिमाही के लिए सभी योजनाओं की ब्याज दरें 30 जून 2025 को घोषित की जाएंगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार सुकन्या योजना की लोकप्रियता को देखते हुए ब्याज दर बरकरार रखती है या इसमें कमी करती है.
इसे भी पढ़ें: कौन हैं लॉरेन सांचेज, जिनसे शादी करने जा रहे 61 साल के जेफ बेजोस? कितनी है संपत्ति
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.