दो ही दिन में खत्म हो गई शेयर बाजार की तेजी, नए साल के तीसरे दिन सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के

Stock Market: शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में 14 कंपनियों के शेयर लुढ़क गए, जबकि 16 शेयर मजबूती के साथ कारोबार करते दिखाई दिए. 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी की बात करें, तो इसके 34 शेयर लाल निशान और 15 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखाई दिए. हालांकि, एक शेयर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ.

By KumarVishwat Sen | January 3, 2025 9:58 AM
an image

Stock Market: नए साल के उत्साह में दो ही दिनों में शेयर बाजार की तेजी खत्म हो गई. कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 136.36 अंक या 0.17% गिरकर 79,807.35 अंक पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 25.75 अंक या 0.11% की गिरावट के साथ 24,162.90 अंक पर अपने कामकाज की शुरुआत की.

सेंसेक्स के 14 शेयरों में गिरावट

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में 14 कंपनियों के शेयर लुढ़क गए, जबकि 16 शेयर मजबूती के साथ कारोबार करते दिखाई दिए. टेक महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहा, जबकि टाटा मोटर्स का शेयर आज का टॉप गेनर बना हुआ है. वहीं, 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी की बात करें, तो इसके 34 शेयर लाल निशान और 15 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखाई दिए. हालांकि, एक शेयर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. निफ्टी के टॉप गेनर शेयर में ओएनजीसी और टॉप लूजर शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर शामिल है.

इसे भी पढ़ें: Gold Rate: लगतार खरीदारी बढ़ने से खरमास में भी सोना हुआ मजबूत, चांदी में आई तेजी

एशिया के दूसरे बाजारों में मिलाजुला रुख

एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान का निक्केई अभी नया साल का जश्न मना रहा है. चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ कारोबार करता दिखाई दे रहा है. हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. यूरोपीय बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ और अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड गुरुवार को 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 76.18 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ था.

इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version