Stock Market: घरेलू शेयर बाजार लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख की वजह से मंगलवार 18 जून 2024 को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 308.37 अंक चढ़कर 77,301.14 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 92.30 अंकों की बढ़त के साथ 23,557.90 के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है. इससे पहले, सुबह के कारोबार में सेंसेक्स करीब 191.15 अंक या 0.25 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 77,183.90 अंक के रिकॉर्ड हाई पर खुला. वहीं, निफ्टी ने भी करीब 60.10 अंक या 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 22,525.70 अंकों के रिकॉर्ड स्तर पर अपने कामकाज की शुरुआत की. शुक्रवार 14 जुलाई 2024 को सेंसेक्स 181.87 अंक या 0.24 फीसदी चढ़कर 76,992.77 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 66.70 अंक या 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 23,465.60 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.
संबंधित खबर
और खबरें