Share Market: शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 72500 के पार, निफ्टी भी उछला, बैंक इंडेक्स 46000 के पार

Share Market Opening: सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.33 प्रतिशत यानी 237.70 अंक बढ़कर 72,423.79 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 0.28 प्रतिशत यानी 61.20 अंक चढ़कर 21,990.60 पर कारोबार कर रहा है.

By Madhuresh Narayan | February 7, 2024 9:48 AM
an image

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेज उछाल देखने को मिल रही है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 454.86 अंक यानी 0.63 प्रतिशत उछलकर 72,640.95 पर पहुंच गया. जबकि, निफ्टी 153.60 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 22,083 पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.33 प्रतिशत यानी 237.70 अंक बढ़कर 72,423.79 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 0.28 प्रतिशत यानी 61.20 अंक चढ़कर 21,990.60 पर कारोबार कर रहा है. आज बाजार में हर इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी बाजार खुलते ही 0.56 प्रतिशत यानी 253.80 अंक बढ़कर 46000 के ऊपर निकल गया है. इंडेक्स के सभी 12 बैंकों के शेयर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

इंडेक्स का क्या हाल है

बैंक इंडेक्स के अलावा, ऑटो और मेटल इंडेक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही, मिडकैप इंडेक्स भी उछाल पर है. निफ्टी ऑलटाइम हाई से केवल 80 अंक दूर दिख रहा है. निफ्टी पर टॉप गेनर्स में Britannia, Axis Bank, Asian Paints, Coal India और HDFC Life के शेयर शामिल हुए हैं. जबकि, Power Grid Corp, UPL, Infosys, Maruti Suzuki और Dr Reddy’s Labs के शेयर टॉप लूजर में शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version