Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेज उछाल देखने को मिल रही है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 454.86 अंक यानी 0.63 प्रतिशत उछलकर 72,640.95 पर पहुंच गया. जबकि, निफ्टी 153.60 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 22,083 पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.33 प्रतिशत यानी 237.70 अंक बढ़कर 72,423.79 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 0.28 प्रतिशत यानी 61.20 अंक चढ़कर 21,990.60 पर कारोबार कर रहा है. आज बाजार में हर इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी बाजार खुलते ही 0.56 प्रतिशत यानी 253.80 अंक बढ़कर 46000 के ऊपर निकल गया है. इंडेक्स के सभी 12 बैंकों के शेयर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें