Stock Makret: वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख की वजह से मंगलवार 6 अगस्त 2024 को शेयर बाजार अपनी शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख पाया. सुबह के कारोबार में शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई थी, लेकिन बंद होने तक गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 166.33 अंक या 0.21% गिरकर 78,737.88 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 63.05 अंक या 0.26% फिसलकर 23,992.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 1,092.68 अंकों की जोरदार छलांगकर 79,852.08 अंक पर खुला था. निफ्टी ने भी करीब 327 अंकों की बढ़त के साथ 24,382.60 अंक के स्तर पर अपने कारोबार की शुरुआत की थी. इससे पहले, सोमवार को सेंसेक्स 2226.49 अंक या 2.75% की बड़ा गोता लगाते हुए 78,755.46 के स्तर पर पहुंच गया था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 432.25 1.75% की बड़ी गिरावट के साथ 24,285.45 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ था.
संबंधित खबर
और खबरें