Stock Market: वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच देश के सबसे बड़े हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) का सब्सक्रिप्शन खुलने के दिन मंगलवार 15 अक्टूबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बढ़त के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 265.95 अंक उछलकर 82,239.71 अंक पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 58.35 अंक की बढ़त के साथ अपने कामकाज की शुरुआत की. हालांकि, शेयर बाजार के ये दोनों सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सके और करीब 45 मिनट के कारोबार के दौरान ही सुबह के 10 बजे तक इनमें गिरावट आ गई. शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी 9.15 बजे खुले और 10 बजते-बजते धड़ाम हो गए. सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स से पहले 9 बजकर 57 मिनट पर सेंसेक्स 82.14 अंक गिरकर 81,890.91 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 40.80 कमजोर होकर 25,087.15 अंक पर पहुंच गया था. सोमवार 14 अक्टूबर 2024 को सेंसेक्स 591.69 अंक उछलकर 81,973.05 अंक और निफ्टी 163.70 अंक की बढ़त के साथ 25,127.95 अंक पर बंद हुए थे.
संबंधित खबर
और खबरें