सुबह के कारोबार में बाजार की मजबूत शुरुआत
हालांकि, शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के कारोबार की शुरुआत में बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 75,525.48 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर खुला था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ने भी 15.45 अंक चढ़कर 22,983.10 अंक पर अपने कारोबार की शुरुआत की थी. लेकिन कारोबार के आखिर में ये दोनों प्रमुख सूचकांक गुरुवार की बढ़त को बरकरार नहीं सके.
टॉप लूजर और टॉप गेनर शेयर
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में वोडाफोन, भारत फॉर्ग, पावर फाइनेंस और हिंदुस्तान एरॉन के शेयर लाभ में रहे. वहीं, इंटरग्लोब एविएशन, टैरेंट फार्मा, गोदरेज प्रॉपर्टीज और वेदांता के शेयर नुकसान में बंद हुए. हालांकि, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में थे. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों को नुकसान रहे.
एयर इंडिया ने कर्मचारियों की बढ़ाई सैलरी, पायलटों को बोनस
बाजार गिरने के क्या हैं कारण
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को बाजार को ऑल-टाइम हाई पर जाने के बाद निवेशकों ने एफएमसीजी, आईटी और हेल्थ केयर से संबंधित कंपनियों के शेयरों में मुनाफा वसूली की, जिसकी वजह से बाजार के दोनों सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही, बाजार गिरने का दूसरा कारण बाजार में हैवी वेटेज वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट भी रही.
नई सरकार की राजकोषीय प्राथमिकताएं तय करेगा आरबीआई का लाभांश : रेटिंग एजेंसियां
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.