Investor Loss: एक ही दिन में निवेशकों के डूबे 14 लाख करोड़ रुपये, बाजार में मची भारी तबाही

Investor Loss: वैश्विक बाजार में मंदी की आशंका और निवेशकों की भारी बिकवाली से भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज हुई. सेंसेक्स 2,226 अंक टूटा और एक ही दिन में निवेशकों के 14.09 लाख करोड़ रुपये डूब गए. मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार गिरावट आई.

By KumarVishwat Sen | April 7, 2025 9:09 PM
an image

Investor Loss: सोमवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए काले दिन की तरह रहा. वैश्विक बाजारों में मंदी की आशंका, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और व्यापारिक तनावों के चलते घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2,226.79 अंक यानी 2.95% गिरकर 73,137.90 अंक पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में सेंसेक्स एक समय 3,939.68 अंक तक लुढ़ककर 71,425.01 के निचले स्तर पर आ गया था. वहीं, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 2.90% गिरकर 22,000 अंक के करीब बंद हुआ.

स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बड़ी गिरावट

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 4.13% और मिडकैप इंडेक्स में 3.46% की गिरावट देखी गई. निवेशकों में अफरातफरी का माहौल रहा और चौतरफा बिकवाली देखने को मिली.

बाजार पूंजीकरण में भारी गिरावट

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण एक ही दिन में 14.09 लाख करोड़ रुपये घटकर 3,89,25,660.75 करोड़ रुपये रह गया. दोपहर के कारोबार में यह नुकसान 20.16 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, लेकिन अंतिम घंटे में आई सीमित खरीदारी से नुकसान कुछ कम हुआ.

कितने शेयरों में गिरावट?

बीएसई पर कुल 3,515 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि सिर्फ 570 शेयरों में तेजी आई. 140 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इससे साफ है कि गिरावट का दायरा व्यापक था और इसका असर हर सेक्टर पर पड़ा.

इसे भी पढ़ें: PMMY Tarun Plus: 20 लाख तक का बिना गारंटी लोन, 4 महीने में जोड़े गए 25,000 नए लाभार्थी

गिरावट के प्रमुख कारण

  • वैश्विक बाजारों में मंदी की आशंका
  • अमेरिकी ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता
  • चीन-अमेरिका व्यापार तनाव
  • विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की बिकवाली

विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में अभी और उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. निवेशकों को सतर्कता बरतने और लंबी अवधि की रणनीति पर टिके रहने की सलाह दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: आखिर सर्राफा बाजार में ऐसा क्या हुआ कि 1,550 रुपये टूट गया सोना और चांदी 3,000 रुपये लुढ़की?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version