बीएसई सेंसेक्स के 28 शेयर धड़ाम
कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 28 के शेयर धड़ाम हो गए. इनमें सबसे अधिक नुकसान वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा को हुआ. इसका शेयर 3.79% गिरकर 2883.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा, टाटा स्टील, पावरग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड ट्रुबो, और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2% से अधिक गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, बाजार के भारी गिरावट के बीच आईसीआईसीआई बैंक के शेयर ने कंपनी का झंडा बुलंद किए रखा.
इसे भी पढ़ें: चीन के चलते दिवाली से पहले सोना रिकॉर्ड महंगा, चांदी 1 लाख को पार करने को तैयार
एनएसई में 2,452 शेयर टूटे
वहीं, एनएसई की 2,816 कंपनियों में से 2,452 के शेयर टूट गए, जबकि 304 के शेयर बढ़त में रहे. हालांकि, 60 कंपनियों के शेयर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. एनएसई में सबसे अधिक नुकसान अदाणी एंटरप्राइजेज को हुआ. इसका शेयर करीब 3.85% गिरकर 2824.45 रुपये पर आ गया. इसके अलावा, भारत इलेक्ट्रॉनिक, कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयरों में भी करीब 3% तक गिरावट दर्ज की गई. एनएसई में भी आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें: सलमान खान को धमकाने वाले लॉरेंस बिश्नोई के पास कितना है पैसा, कहां करता है खर्च
एशियाई बाजारों का हाल
एशिया के प्रमुख बाजारों में जापान के निक्केई225 और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में नकारात्मक रुख बना रहा. हालांकि, चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में मजबूत रुख बना रहा. सोमवार को यूरोपीय और अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.47% गिरकर 73.94 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: पेटीएम ने एक झटके में पाटा 290 करोड़ का घाटा, दूसरी तिमाही में कंपनी को जोरदार मुनाफा
इसे भी पढ़ें: हुंडई मोटर को झटका, 1.47% के डिस्काउंट पर मारी एंट्री, 6% टूट गया शेयर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.