कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर टूटा तो बाजार ने मारी कलटी, सेंसेक्स 73 अंक फिसलकर बंद

Stock Market: बीएसई सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक में 4% से अधिक की गिरावट आई. हालांकि, एचडीएफसी बैंक करीब 3% चढ़ा. बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 6% बढ़कर 17,825.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

By KumarVishwat Sen | October 21, 2024 5:09 PM
an image

Stock Market: कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक में तेज गिरावट से सोमवार 21 अक्टूबर 2024 को शेयर बाजार टूटकर बंद हुआ. आज के कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी अपनी शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाए. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी की वजह से कोटक महिंद्रा में तेज गिरावट से बाजार नुकसान में रहा.

सेंसेक्स में 958.79 अंकों की घट-बढ़

कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 73.48 अंक यानी 0.09% की गिरावट के साथ 81,151.27 अंक पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में यह 545 अंक चढ़ गया था, लेकिन बाद में बिकवाली दबाव से नीचे आया और एक समय नीचे में 80,811.23 अंक तक आ गया. सेंसेक्स में ऊंचे और निचले स्तर के बीच 958.79 अंक की घट-बढ़ हुई. वहीं, निफ्टी भी 72.95 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,781.10 अंक पर बंद हुआ.

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 4% गिरावट

बीएसई सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक में 4% से अधिक की गिरावट आई. इसका कारण यह है कि बैंक का तिमाही परिणाम निवेशकों की उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है. इसके अलावा, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और जेएसडब्ल्यू स्टील में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही. हालांकि, एचडीएफसी बैंक करीब 3% चढ़ा. बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 6% बढ़कर 17,825.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे बैंक के शेयर में तेजी रही. लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति और टेक महिंद्रा शामिल हैं.

एफआईआई ने 5,485.70 करोड़ के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 5,485.70 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5,214.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को 218.14 अंक की तेजी रही थी, जबकि एनएसई निफ्टी 104.20 अंक के लाभ में रहा था.

इसे भी पढ़ें: दिवाली-छठ पर ट्रेनों में टिकट का टोटा, बस में मनमाना किराया तो प्लेन में लग रहा मोटा पैसा

एशियाई बाजारों का हाल

एशिया के प्रमुख बाजारों में जापान का निक्केई225 और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त का रुख बना रहा. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.04% की बढ़त के साथ 73.82 डॉलर प्रति बैरल रहा.

इसे भी पढ़ें: Mutual Fund का नहीं है कोई तोड़, 6 महीने में जमा हो गए 30,342 करोड़

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version