Stock Market: आज दो दिन बाद मार्केट खुला है और बाजार बढ़त के साथ खुला है. इस आर्टिकल में जानिए 5 फैक्टर्स जो बताएंगे आने वाले दिन में मार्केट कैसा रहेगा.
टैरिफ
बाजार का माहौल थोड़ा बेहतर हुआ है, लेकिन टैरिफ में बढ़ोतरी की चिंता अभी भी बनी हुई है. अमेरिका के टैरिफ 9 जुलाई से फिर शुरू होने वाले हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि चीन के साथ एक डील साइन हो चुकी है और भारत के साथ भी कोई समझौता हो सकता है. इस चीजों का असर आज के मार्केट पर देखने को मिल सकता है.
अमेरिकी आंकड़े
तीन दिन बाद 3 जुलाई को अमेरिका में जून महीने के लिए इनिशियल जॉबलेस क्लेम्स, नॉन-फार्म पेरोल्स, और बेरोजगारी दर जैसे अहम आंकड़े जारी होंगे. ये आंकड़े बताते है कि वहां का जॉब मार्केट कितना मजबूत है और इसका मौद्रिक नीति पर क्या असर हो सकता है. उसी दिन एसएंडपी ग्लोबल सर्विसेज पीएमआई भी आएगा, जो सर्विस सेक्टर की गतिविधियों और उपभोक्ता मूड को दर्शाता है.
विदेशी निवेशक
विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) की खरीद-बिक्री पर निवेशकों की नजर रहेगी. FIIs ने दूसरे हफ्ते में भी खरीदारी जारी रखी और 4,423 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. जबकि दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) ने लगातार दसवें हफ्ते खरीदारी जारी रखी और 12,390.17 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. लगातार बिकवाली के बाद, FII अब घरेलू बाजार में खरीदारी कर रहे हैं, जिससे बाजार में स्थिरता बढ़ी है.
इजराइल-ईरान वॉर
इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर से सप्लाई चेन में रुकावट की आशंकाएं कम हुईं है, जिससे क्रूड ऑइल के दामों में भी गिरावट आईं है. इजराइल-ईरान तनाव बाजार की चाल को तय कर सकता है.
टेक्निकल व्यू
रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अजित मिश्रा ने बताया कि, निफ्टी ने मजबूत ब्रेकआउट के साथ अपने कंसॉलिडेशन फेज को खत्म किया है और अब हम उम्मीद करते हैं कि यह धीरे-धीरे अपने सर्वकालिक उच्च स्तर यानी 26,277.35 की ओर बढ़ेगा. हालांकि, बता दें कि 25,800 के आसपास का गैप एरिया थोड़ा रुकावट पैदा कर सकता है. वहीं अगर बाजार में कोई गिरावट आती है, तो 24,800–25,200 का ज़ोन मजबूत सपोर्ट दे सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड