इन कंपनियों के शेयरों ने बढ़त के साथ की शुरुआत
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में ओएनजीसी, हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों ने मंगलवार को बढ़त के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. वहीं, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, ब्रिटानिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, डिवीज लैब और महिंद्रा के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया.
एशियाई बाजारों का कैसा रहा रुख
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शनिवार को विशेष सत्र के दौरान बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 92.95 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.
बरसात में थर्मल प्लांट का नहीं घटेगा पावर, कोयले के जुगाड़ में जुटी सरकार
छह पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया
इस बीच, खबर यह भी है कि अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया करीब छह पैसे की मजबूती के साथ खुला है. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपये ने करीब 83.31 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर अपने कारोबार की शुरुआत की. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि, घरेलू बाजार में कमजोर रुख और मजबूत अमेरिकी मुद्रा के कारण स्थानीय मुद्रा पर कुछ दबाव पड़ा. रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.37 पर बंद हुआ था.
Petrol-Diesel: दिल्ली में गाड़ी वाले मस्त तो मुंबई पस्त, जानें क्यों
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.