Stock Market Today: सेंसेक्स हरे निशान पर खुलकर हुआ लाल, निफ्टी भी गिरा, Nykaa के शेयर में भारी गिरावट

Stock Market Today:: सेंसेक्स निफ्टी में आज तेजी दिखी, मार्केट बढ़त के साथ खुली है. शेयर मार्केट की ओपनिंग ग्रीन हुई है. सेंसेक्स हरे निशान पर खुलकर लाल हुआ. बीएसई सेंसेक्स ने गुरुवार के कारोबार की शुरुआत तेजी के शतक के साथ किया.

By Shailly Arya | July 3, 2025 10:30 AM
an image

Stock Market Today: शेयर बाजार आज गुरुवार को हरे निशान पर खुला, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 242.83 अंक चढ़कर 83,652.52 पर पहुंचा. जबकि निफ्टी 83.65 अंक चढ़कर 25,537.05 पर पहुंचा. इसके साथ ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 85.69 पर आ गया.

निफ्टी इंडेक्स ने शुरुआती मजबूत बढ़त खो दी है और 25,450 अंक से नीचे गिरकर लाल निशान में आ गया है. व्यापक बाजार भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त पर और निफ्टी भी 40 अंकों की तेजी पर खुला. हालांकि बैंक निफ्टी में थोड़ी सुस्ती दिखाई दी. National Stock Exchange (NSE) पर आईटी, मेटल, फार्मा और ऑटो शेयरों में खरीदारी दिखी. जबकि Tata Motors, Shriram Finance, PowerGrid जैसे शेयरों में तेजी दिखी.

Nykaa के शेयरों में भारी गिरावट

Nykaa के शेयरों में भारी गिरावट दिखी. कंपनी के शुरुआती निवेशकों ने लगभग 6 करोड़ शेयर बेचने का फैसला किया, जिससे शेयरों में 4.5% की गिरावट दर्ज की गई है.

कल कैसा था मार्केट

कल बुधवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था. वित्तीय शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली थी, जिससे बाजार लाल निशान में आ गया था. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के साथ संभावित व्यापार समझौते की टिप्पणियों से बाजार में थोड़ी सकारात्मकता जरूर रही, लेकिन यह मुनाफावसूली के दबाव को मात नहीं दे सकी. बीएसई सेंसेक्स 287.60 अंकों की गिरावट के साथ 83,409.69 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 88.40 अंक लुढ़ककर 25,453.40 के स्तर पर बंद हुआ.

वियतनाम-US ट्रेड डील है सबसे बड़ा कारण

कल वियतनाम-US ट्रेड डील के बाद अमेरिकी बाजार फिर से हाई पर पहुंचे थे. S&P आधा परसेंट तो नैस्डैक 200 अंक उछलकर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था और डाओ 4 दिन की तेजी पर ब्रेक लगाकर 10 अंक नीचे बंद हुआ था. आज सुबह Gift निफ्टी 25550 के ऊपर सपाट था और निक्केई हल्के हरे निशान में दिखा. FIIs ने लगातार तीसरे दिन बेचा, कल नेट 2900 करोड़ की बिकवाली की तो घरेलू फंड्स ने 3000 करोड़ के शेयर खरीदे थे.

Also Read: Stock Market Holiday: जुलाई में कब कब बंद रहेगा शेयर मार्केट, देखें पूरी लिस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version