बीएसई के 22 शेयरों में तेजी
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से 22 के शेयर तेजी के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं. इनमें प्रमुख रूप से भारतीय स्टेट बैंक, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और भारती एयरटेल शामिल हैं. हालांकि, 8 कंपनियों के शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इनमें टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टीसीएस, टाइटन, जोमैटो और नेस्ले इंडिया शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: Gold Rate: नए साल पर गोल्ड खरीदने का बेहतरीन चांस, बुलियन मार्केट में घट गई कीमत
एनएसई के 32 शेयरों में बढ़त
एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 हरे निशान और 12 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बढ़त में रहने वाले शेयरों में बीपीसीएल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, भारतीय स्टेट बैंक और ओएनजीसी शामिल हैं. कमजोरी के साथ कारोबार करने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, ट्रेंट, सिप्ला और ब्रिटानिया प्रमुख रूप से शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: 26 दिसंबर की सुबह जारी हो गईं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें अपने शहर का भाव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.