शेयर बाजार लगातार चौथे दिन क्यों हुआ मजबूत? ये हैं अहम वजहें

Stock Market Rally: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे दिन तेजी रही, जिसमें सेंसेक्स 256 अंक और निफ्टी 100 अंक चढ़ा. आरबीआई की 0.50% रेपो दर कटौती, वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत और एफआईआई की मजबूत खरीदारी ने बाजार की धारणा को मजबूती दी. बैंकिंग, आईटी और एनर्जी सेक्टर में लिवाली देखी गई, जबकि रियल्टी में मुनाफावसूली रही. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे बाजार में व्यापक तेजी बनी रही.

By KumarVishwat Sen | June 9, 2025 5:58 PM
an image

Stock Market Rally: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में अच्छी तेजी देखने को मिली, जिसका प्रमुख कारण घरेलू व वैश्विक कारकों का सकारात्मक असर रहा. आइए, जानते हैं कि बाजार के लगातार चौथे दिन मजबूत रहने के प्रमुख कारण क्या हैं?

प्रमुख सूचकांकों का प्रदर्शन

  • बीएसई सेंसेक्स 256.22 अंक (0.31%) की तेजी के साथ 82,445.21 पर बंद हुआ.
  • एनएसई निफ्टी 100.15 अंक (0.40%) बढ़कर 25,103.20 के स्तर पर पहुंचा.
  • चार दिन की तेजी में सेंसेक्स कुल 1,707 अंक चढ़ा.
  • निफ्टी 560 अंक यानी 2.27% की बढ़त में रहा.

बाजार में तेजी के मुख्य कारण

  • आरबीआई की रेपो रेट में 0.50% की बड़ी कटौती की है.
  • इससे बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में लिवाली बढ़ी.

निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ

  • ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संकेत मिले.
  • एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कम्पोजिट में तेजी दिखी.
  • अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर भारतीय शेयर बाजार में आशावादी माहौल बना.
  • अमेरिकी शेयर बाजार भी शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए.

एफआईआई की लगातार खरीदारी

  • शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1,009.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

इन सेक्टर्स ने दिखाई मजबूती

  • बैंकिंग, आईटी और एनर्जी सेक्टर में सबसे अधिक तेजी
  • मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने किया बेंचमार्क को आउटपरफॉर्म
  • बीएसई स्मॉलकैप में 1.19% की बढ़त
  • बीएसई मिडकैप में 1.03% की बढ़त

टॉप गेनर्स (सेंसेक्स पर)

  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • बजाज फाइनेंस
  • एक्सिस बैंक
  • एनटीपीसी
  • मारुति सुजुकी
  • पावर ग्रिड
  • बजाज फिनसर्व
  • इंडसइंड बैंक

टॉप लूजर्स

  • इटर्नल (पुराना जोमैटो)
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • टाइटन
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा
  • अदाणी पोर्ट्स
  • टाटा स्टील
  • भारती एयरटेल

रियल्टी सेक्टर में रही मुनाफावसूली

  • अधिकतर सेक्टर्स बढ़त में रहे
  • सिर्फ रियल्टी सेक्टर में हल्की गिरावट देखी गई
  • मुनाफावसूली के कारण दबाव में रहा यह सेक्टर

ब्रेंट क्रूड और वैश्विक संकेत

  • ब्रेंट क्रूड 0.30% चढ़कर 66.67 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
  • यूरोपीय बाजारों में हल्की गिरावट, लेकिन अमेरिका-चीन वार्ता से उम्मीदें कायम

इसे भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड बाजार में जियो ब्लैकरॉक का जोरदार दस्तक, टॉप लीडरशिप का हो गया ऐलान

आरबीआई की मौद्रिक नीतियों ने दी बाजार को मजबूती

आरबीआई की मौद्रिक नीतियों, ग्लोबल संकेतों और एफआईआई की मजबूत खरीदारी ने शेयर बाजार को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. मिडकैप और स्मॉलकैप में बढ़ती दिलचस्पी दर्शाती है कि आने वाले दिनों में बाजार में तेजी का यह सिलसिला जारी रह सकता है.

इसे भी पढ़ें: ड्रैगन की दादागिरी पड़ गई कमजोर, ट्रंप के टैरिफ से घट गया निर्यात

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version