शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन जबरदस्त तेजी, शुरुआती कारोबार में 233 अंक उछला सेंसेक्स

Stock Market: शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में 30 शेयर पर आधारित सेंसेक्स के 24 शेयरों में तेजी बनी हुई है. हालांकि, 6 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं. एनएसई में 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी में 38 शेयर हरे निशान और 12 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

By KumarVishwat Sen | January 2, 2025 10:26 AM
an image

Stock Market: साल 2025 के शुरू होने के साथ ही शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन जबरदस्त तेजी बनी हुई है. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 233.07 अंक 0.30% उछलकर 78,740.48 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 64.45 अंक या 0.27% की तेजी के साथ 23,807.35 अंक पर खुला.

सेंसेक्स के 24 शेयरों में तेजी

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में 30 शेयर पर आधारित सेंसेक्स के 24 शेयरों में तेजी बनी हुई है. हालांकि, 6 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं. सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी बनी हुई है, उनमें बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन और एक्सिस बैंक प्रमुख हैं.

निफ्टी के 38 शेयरों में बढ़त

एनएसई में 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी में 38 शेयर हरे निशान और 12 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. लाभ में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज और बजाज फिनसर्व प्रमुख हैं. नुकसान में रहने वाले शेयरों में विप्रो, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और अदाणी एंटरप्राइजेज शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: गाड़ी की टंकी करा लीजिए खाली, जारी हो गई पेट्रोल-डीजल की कीमतें

एशिया के दूसरे बाजारों में नकारात्मक रुख

एशिया के दूसरे बाजारों में नकारात्मक रुख बना हुआ है. जापान का निक्केई बंद है. चीन का शंघाई कंपोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नरम रुख के साथ कारोबार कर रहा है. नववर्ष के मौके पर यूरोपीय बाजार बुधवार को बंद था. अमेरिकी बाजार में भी नरम रुख बना है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 74.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें: Gold: साल 2025 के शुरू होते ही सोना मजबूत, चांदी का जलवा बरकरार, जानें रांची-पटना के भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version