बजाज फाइनेंस के शेयरों में जोरदार उछाल
शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स के 18 शेयर बढ़त और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. एनएसई में 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी के 28 शेयर हरे निशान और 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. इन शेयरों में दोनों सूचकांक में बजाज फाइनेंस के शेयर में जोरदार तेजी देखी गई. बीएसई में इसका शेयर 4.39% और 4.31% उछलकर क्रमश: 7613.20 रुपये प्रति शेयर और एनएसई में 4.31% की तेजी के साथ 7610 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, सनफार्मा के शेयर में सबसे तेजी गिरावट दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें: Flight Ticket: लंदन जितना महंगा हुआ दिल्ली से प्रयागराज का फ्लाइट टिकट
एशिया के दूसरे शेयर बाजारों का हाल
एशिया के दूसरे शेयर बाजारों की बात करें, तो जापान का निक्केई गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके अलावा, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में मंगलवार को कारोबार नहीं हुआ. यूरोपीय बाजार में सकारात्मक रुख देखा जा रहा है, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को मिलेजुले कारोबार के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.37% उछलकर 77.37 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: राजकोट में इतिहास की दस्तक, क्या बटलर और अर्शदीप का होगा धमाका? कीर्तिमान रचने का सुनहरा मौका
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.