Stock Market: शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में खुले, शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज

Stock Market: शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है. कल बाजार में उछाल देखने को मिला था, और आज भी यह सकारात्मक रुख बनाए हुए है.

By Abhishek Pandey | January 30, 2025 10:34 AM
an image

Stock Market: शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है. कल बाजार में उछाल देखने को मिला था, और आज भी यह सकारात्मक रुख बनाए हुए है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी दोनों हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. शुरुआती सत्र में ही निवेशकों का रुझान बाजार की ओर दिख रहा है, जिससे सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई है.

सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली बढ़त

बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त दर्ज की गई. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 100 अंकों से अधिक उछलकर 76,646.67 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 50 अंकों की मजबूती के साथ 23,219.45 के स्तर पर पहुंच गया था. बाजार में यह तेजी ग्लोबल संकेतों और घरेलू निवेशकों की सकारात्मक धारणा के चलते देखने को मिल रही है.

क्यों बढ़ रहा है बाजार?

बाजार में यह तेजी विभिन्न कारकों के कारण आई है. विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत, कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजे और निवेशकों की बढ़ती रुचि ने सेंसेक्स और निफ्टी को हरे निशान में बनाए रखा है. हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है, लेकिन फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी में स्थिरता बनी हुई है.

निवेशकों के लिए क्या संकेत?

विश्लेषकों का मानना है कि निकट भविष्य में बाजार में और मजबूती देखने को मिल सकती है. निवेशकों को सतर्क रहकर निवेश करने की सलाह दी जा रही है, ताकि वे अचानक होने वाले उतार-चढ़ाव से प्रभावित न हों.

Also Read : टाटा मोटर्स को तगड़ा झटका, Q3 में मुनाफा 22% गिरकर ₹5,451 करोड़

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version