Stock Market: ईरान-इजरायल के भीषण जंग से बेफिक्र हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 677.55 अंक की तेजी

Stock Market: ईरान-इजरायल युद्ध के तनाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स 677.55 अंक चढ़कर 81,796.15 और निफ्टी 227.90 अंक बढ़कर 24,946.50 पर बंद हुआ. आईटी, मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में 1% की तेजी रही. एसबीआई लाइफ, अल्ट्राटेक, ओएनजीसी के शेयर मुनाफे में रहे, जबकि टाटा मोटर्स और डॉ रेड्डीज में गिरावट आई. एशियाई बाजारों और ब्रेंट क्रूड में भी हलचल देखने को मिली. निवेशकों ने दीर्घकालिक रणनीति पर भरोसा जताया.

By KumarVishwat Sen | June 16, 2025 4:40 PM
an image

Stock Market Closed: ईरान-इजरायल में हो रही भीषण जंग के बीच भारतीय शेयर बाजार में बेफिक्री दिखाई दी. शुरुआती कारोबार में सुस्ती के बावजूद कारोबार के आखिर तक बाजार में तेजी आ गई. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सेंसेक्स 677.55 अंक चढ़कर 81,796.15 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 227.90 अंक बढ़कर 24,946.50 अंक पर पहुंच गया.

मुनाफे में रहे इन कंपनियों के शेयर

शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में एनएसई निफ्टी पर सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाले शेयरों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचडीएफसी लाइफ, ओएनजीसी शामिल रहे, जबकि टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, अदानी पोर्ट्स और सन फार्मा के शेयर नुकसान में रहे. इसके अलावा, बीएसई सेंसेक्स में जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, हिंडाल्को, नाल्को, टाटा स्टील, कोल इंडिया, एपीएल अपोलो, जिंदल स्टील और एनएमडीसी के शेयरों में तेजी दिखी. आईटी, मेटल, रियल्टी, ऑयल एंड गैस में 1-1% की तेजी के साथ सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.9% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4% की तेजी आई.

बाजार में क्यों आई तेजी

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च चीफ विनोद नायर के अनुसार, “इजरायल और ईरान के बीच चल रहे भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद निवेशकों ने अस्थिर स्थितियों के समय में दीर्घकालिक बुनियादी बातों पर अपना ध्यान बनाए रखा, क्योंकि लार्ज-कैप शेयरों में लाभ से बाजार में तेजी आई. मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक घटनाक्रम निकट अवधि के बाजार की भावना को प्रभावित करने की संभावना है. साथ ही, तनाव कम होने के किसी भी संकेत पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. उच्च मूल्यांकन और अल्पकालिक ट्रिगर्स की अनुपस्थिति को देखते हुए स्मॉल कैप शेयरों के अल्पावधि में कम प्रदर्शन करने की उम्मीद है. क्षेत्रों में तेल और गैस ने मजबूत लाभ दर्ज किया, जबकि आईटी क्षेत्र ने आगामी यूएस फेड नीति बैठक की प्रत्याशा में बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे ब्याज दर के दृष्टिकोण पर और स्पष्टता मिलने की उम्मीद है.”

इसे भी पढ़ें: पांच मिनट में कोई 32 तो कोई खा गया 25 आम, मिथिला के लड़कों ने दिखाया अजब-गजब कारनामा

एशियाई बाजारों में भी तेजी

एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में भी तेजी का रुख बना रहा. यूरोपीय बाजारों में भी सकारात्मक रुख दिखाई दिया, जबकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.16% गिरकर 73.43 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: एसबीआईसी से मिलेगा सस्ता होम और कार लोन, बैंक ने उठाया ये बड़ा कदम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version