Share Market: शेयर बाजार की सुस्त चाल, सेंसेक्स 71,522 के पास, निफ्टी 21,773 के पार

Share Market Opening: सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 0.13 प्रतिशत यानी 93.60 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 71,522.03 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.26 प्रतिशत यानी 56 अंकों की बढ़त के साथ 21,773.95 पर बना हुआ था.

By Madhuresh Narayan | February 9, 2024 9:49 AM
an image

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सुस्त चाल देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में एक बार फिर से बिकवाली हावी है. बाजार बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल और IT सेक्टर में बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है. इस बीच सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 0.13 प्रतिशत यानी 93.60 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 71,522.03 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.26 प्रतिशत यानी 56 अंकों की बढ़त के साथ 21,773.95 पर बना हुआ था. निफ्टी पर Power Grid Corporation, Britannia Industries, Cipla, ONGC और Adani Ports के शेयर टॉप लूजर में शामिल हुए. जबकि, Maruti Suzuki, M&M, ITC, Bharti Airtel और Hindalco Industries के शेयर ने टॉप गेनर में अपना स्थान बनाया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version