बीएसई सेंसेक्स टेक महिंद्रा को सबसे अधिक मुनाफा
घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से करीब 17 शेयर लाभ के साथ कारोबार कर रहे हैं. इनमें सबसे अधिक मुनाफे में टेक महिंद्रा का शेयर दिखाई दे रहा है. सुबह 10 तक इसका शेयर 3.42% की तेजी के साथ 1629.95 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड ट्रुबो, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स और नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, एशियन पेंट्स, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, सनफार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी इंडिया, इंडसइंड बैंक समेत 13 कंपनियों के शेयर नरम दिखाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: नवरात्र से पहले सोना की नौ दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, चांदी हो गई सस्ती, जानें ताजा रेट
एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख
एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख बना हुआ है. इनमें जापान के निक्केई225, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोमवार को यूरोपीय बाजार गिरकर बंद हुए थे. हालांकि, अमेरिकी बाजारों में तेजी बनी हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.15% की बढ़त के साथ 2,639.57 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया है. वैश्विक तेल बाजार में 0.20% मजबूत होकर 71.85 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़ें: अक्टूबर में छुट्टियों की बहार, बैंक में 15 दिनों के अवकाश के बीच पड़ेंगे कई त्योहार
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.