इन कंपनियों के शेयर में तेजी
शेयर बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, आरईसी, श्रीराम फाइनांस, एचडीएफसी एएमसी, एचडीएफसीबैक, एसबीआई, वोडाफोन आइडिया, केनरा बैंक, पीएनबी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, अदाणी पावर, जुपिटर वैगन्स और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में तेजी देखी गई. वहीं, जिन कंपनियों के शेयरों में नरमी रही, उनमें डॉ लाल पैथ लैब, इपका लैब, आयशर मोटर्स और परसिस्टेंट शामिल हैं.
Toll Tax: एनएचएआई ने बढ़ाई 5 फीसदी टोल टैक्स, आज से लागू
दूसरे बाजारों का कैसा है हाल
वहीं, दुनिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो एशियाई बाजारों में जापान की निक्केई, हांगकांग का हैंगसेंग और अमेरिका का डाऊ जोंस में बढ़त का रुख बरकरार है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना कमजोर दिखाई दे रहा है. इसके ससाथ ही, अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल कमजोर होकर 76.92 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड भी कमजोरी के साथ 81.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
जीसीएमएमएफ का ऐलान, अमूल दूध के बढ़ गए दाम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.