हरे निशान के साथ खुला मार्केट, देखें क्या रहे मेजर कारण

Stock Market Today: शेयर बाजार की शुरूआत आज हरे निशान पर हुई. मार्केट में तेजी या गिरावट के कई कारण होते है ऐसे में आइयें एक नजर डालें आज के मुख्य कारण पर.

By Shailly Arya | July 23, 2025 11:17 AM
an image

Stock Market Today: बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स BSE और निफ्टी आज बुधवार 23 जुलाई 2025 को हरे निशान पर खुला है. इन्फोसिस के शेयरों में तेजी के साथ सेंसेक्स करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 288.64 अंक चढ़कर 82,475.45 पर खुला. 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 88.95 अंक बढ़कर 25,149.85 पर पहुंच गया है.

कल कैसा था बाजार

बीते कल 22 जुलाई 2025 मंगलवार को सेंसेक्स 13.53 अंक या 0.02 प्रतिशत गिरकर 82,186.81 अंक और एनएसई निफ्टी 29.80 अंक या 0.12 प्रतिशत गिरकर 25,060.90 पर बंद हुआ था.

टाटा मोटर्स के शेयर 2.73 पर्सेंट की उछाल के साथ 691.65 रुपये पर पहुंच गया है. मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी अच्छी तेजी देखी गई है.

बाजार के उतार चढ़ाव के कारण

  • सोना ₹1 लाख के पार -MCX पर गोल्ड ने फिर ₹1 लाख का स्तर पार किया.
  • चांदी इंटरनेशनल मार्केट में 14 साल की ऊंचाई पर, कॉपर और स्टील में भी जोरदार तेजी.
  • ग्लोबल संकेत पॉजिटिव -GIFT Nifty में 95 अंकों की बढ़त, जापान के बाजार में 3% उछाल.
  • US-Japan ट्रेड डील फाइनल -जापान 15% टैरिफ देगा, US में $550 बिलियन निवेश का वादा.
  • PM मोदी UK दौरे पर -आज FTA (Free Trade Agreement) पर साइन संभव.
  • US मार्केट मिक्स्ड -S&P 500 रिकॉर्ड हाई पर, Nasdaq गिरा, Dow Jones में तेजी.
  • एशियाई बाजार मिले-जुले -Nikkei 3.2% ऊपर, Hang Seng और Taiwan में बढ़त, Shanghai भी हरे निशान में.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version