Stock Market: ट्रंप के टैरिफ का असर, दबाव में खुले शेयर बाजार, निवेशकों ने अपनाई ‘Wait and Watch रणनीति

Stock Market: निफ्टी 50 इंडेक्स 25,427.85 पर खुला, जो कि 33.45 अंकों या 0.13% की गिरावट है. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 83,387.03 पर खुला, जो कि 55.47 अंकों या 0.07% की गिरावट को दर्शाता है.

By Abhishek Pandey | July 8, 2025 10:31 AM
an image

Stock Market: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार दबाव में खुले, जिसकी मुख्य वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 14 देशों पर नए टैरिफ (आयात शुल्क) लागू करने की घोषणा रही. हालांकि, निवेशकों ने फिलहाल सतर्कता बरतते हुए ‘वेट एंड वॉच’ (इंतजार और नजर रखने) का रुख अपनाया है.

निफ्टी और सेंसेक्स में गिरावट के साथ शुरुआत

निफ्टी 50 इंडेक्स 25,427.85 पर खुला, जो कि 33.45 अंकों या 0.13% की गिरावट है. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 83,387.03 पर खुला, जो कि 55.47 अंकों या 0.07% की गिरावट को दर्शाता है. उन्होंने यह भी कहा कि 9 जुलाई की डेडलाइन को बढ़ाकर 1 अगस्त कर दिया गया है, जिससे इन 14 देशों के पास अब 23 दिनों का अतिरिक्त समय है बातचीत और समाधान के लिए.

छोटे और मझोले शेयरों में मिला-जुला रुख

निफ्टी 100 में हल्का दबाव देखा गया और यह 0.09% गिरा. दूसरी ओर, निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.04% की मामूली बढ़त देखी गई.

सेक्टर आधारित प्रदर्शन

  • गिरावट वाले सेक्टर: FMCG, IT और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स
  • बढ़त वाले सेक्टर: मीडिया, मेटल्स, ऑटो, फार्मा और PSU बैंक

कमाई के आंकड़ों पर टिकी नजरें

आज 5पैसा कैपिटल, उमिया बिल्डकॉन, लेक शोर रियल्टी, एसईआर इंडस्ट्रीज और डेल्टा इंडस्ट्रियल रिसोर्सेज जैसी कंपनियों के Q1 नतीजे आने वाले हैं. निवेशक इनके प्रदर्शन पर भी करीबी नजर बनाए हुए हैं.

एशियाई बाजारों से मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.31% की तेजी के साथ रहा.
हांगकांग का हैंगसेंग 1% से ज्यादा बढ़ा.दक्षिण कोरिया का KOSPI 1.17% उछला. हालांकि, ताइवान का वेटेड इंडेक्स 0.63% की गिरावट में रहा. बैंकिंग और मार्केट विशेषज्ञ अजय बग्गा ने ANI को बताया, “ट्रंप के टैरिफ फैसले की उम्मीद पहले से थी, इसलिए बाजारों में कोई बड़ा घबराहट वाला माहौल नहीं दिखा. अप्रैल की शुरुआत के मुकाबले अब बाजार ज्यादा स्थिर हो चुके हैं.”

Also Read : अमेरिका में 1000 डॉलर की कमाई मतलब भारत में कितनी? हिसाब सुनकर उड़ जाएंगी होश!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1026_post_3579370
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version